22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने विधि व्यवस्था का किया पुख्ता इंतजाम

95 दंडाधिकारी व 95 पुलिस पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, होगी कठोर कार्रवाई आरा : श्रद्धा, भक्ति, आस्था एवं पवित्रता के महान पर्व छठ के शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किया है. जिलाधिकारी […]

95 दंडाधिकारी व 95 पुलिस पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति

अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, होगी कठोर कार्रवाई
आरा : श्रद्धा, भक्ति, आस्था एवं पवित्रता के महान पर्व छठ के शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किया है. जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है.
विधि व्यवस्था को लेकर 95 दंडाधिकारी, 95 पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने जिलावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शांति सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को छठ पूजा समिति के प्रबंधकों व स्वयंसेवकों का नाम व दूरभाष नंबर संधारित करने एवं उनके साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करने और अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
नगर आयुक्त, आरा नगर निगम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, कोइलवर, जगदीशपुर, शाहपुर, बिहियां एवं पीरो को छठ पर्व को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सभी घाटों का भौतिक सत्यापन अविलंब करने को कहा गया है.
26 को 12 बजे तक अफसरों को पहुंच जाना होगा प्रतिनियुक्ति स्थल: प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर 26 अक्तूबर को मध्याह्न 12:00 बजे तक पहुंचकर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे.
असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, भोजपुर को निर्देश दिया गया है कि स्थायी जिला नियंत्रण कक्ष में चिकित्सीय दल के साथ एक एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा इसके अतिरिक्त सभी घाटों पर एक-एक मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे.
घाटों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे व होगी वीडियोग्राफी : घाटों पर वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. नावों का अवैध परिचालन तत्काल बंद कराने, घाटों को चिह्नित कर अर्घ के पूर्व एंटी सबोटेज चेकिंग की व्यवस्था करने, घाटों के निकट आवागमन के मार्गों पर पटाखा जलाने पर प्रतिबंध लगाने, वाहनों को पार्किंग की व्यवस्था करने, ड्रैगन लाइट एवं माइक, लाउडस्पीकर की व्यवस्था करने, अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
समाहरणालय में स्थापित किया गया है कंट्रोल रूम: छठ के अवसर पर कृषि भवन -सह- समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा. इसके संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद (9473191233) एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप मे जेपी कर्ण पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय आरा रहेंगे. नियंत्रण कक्ष में 17 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, पीरो व जगदीशपुर को निर्देश दिया गया है कि अपने अनुमंडल क्षेत्र में महत्वपूर्ण, खतरनाक एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों को चिह्नित कर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे.
बेलाउर रोड में दो दिन भारी वाहनों के परिचालन पर लगी रोक: उदवंतनगर थानांतर्गत बेलाउर सूर्य मंदिर में अत्यधिक भीड़-भाड़ को देखते हुए दो दिन भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. बेलाउर रोड पर भारी वाहनों का परिचालन 26 से 27 अक्तूबर के मध्याह्न तक प्रतिबंधित रखेंगे तथा छठव्रतियों के आवागमन को सुगम बनाये रखेंगे.
घाटों पर किये जायेंगे ये इंतजाम: खतरनाक घाट जहां दलदल हो तथा पानी अधिक हो वहां एहतियात व्यवस्था करने, जलाशयों में सुरक्षित जल स्तर तक घेराबंदी करने, सभी छठ घाटों पर मजबूत बल्ले से बैरिकेडिंग करने, पर अत्यधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलग से व्यवस्था करेंगे. सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी, शुद्ध पेयजल, अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करने,
महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए टेंटनुमा घेरा की व्यवस्था करने, सभी घाटों पर वाच टावर लगाने, छठव्रतियों एवं जनसमूहों से अफवाहों से बचने की हिदायत देने, तालाबों एवं जलाशयों तथा घाटों की सफाई करने, आवश्यकतानुसार नावों, प्रशिक्षित गोताखोरों, एनडीआरएफ की व्यवस्था करने, घाटों के आवागमन मार्गों की सफाई करने तथा रोशनी की व्यवस्था करने, संकरा आवागमन पर विशेष एहतियाती उपाय किये जाने तथा सुगमता के दृष्टिगत प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग मार्गों का चयन करने.
जिले के प्रसिद्ध छठ घाट
कलेक्ट्रेट तालाब रमना मैदान, चंदवा सूर्य मंदिर तालाब, गांगी नदी पुल के नीचे,धरहरा नहर, धोबी घाट सूर्य मंदिर, पावरगंज, गांगी नदी सलेमपुर, कोइलवर प्रखंड अंतर्गत बबुरबानी, सूर्य मंदिर स्टेशन, टीवी सेनेटोरियम घाट, महादेव सेमरिया घाट, फरहंगपुर, बहियारा, झरखंडी स्थान खनगांव, बड़हरा प्रखंड अंतर्गत गंगा छठ घाट पिपरपाती, महुली घाट ख्वासपुर, बलुआ, सिन्हा, केशोपुर, नथमलपुर एवं महुली, उदवंतनगर प्रखंड अंतर्गत बेलाउर सूर्य मंदिर घाट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें