छठ घाटों व रास्तों की सफाई में जुटे उत्साही युवक
पीरो : लोक आस्था के महापर्व छठ के अनुष्ठान को लेकर छठ घाटों व वहां तक आने- जानेवाले रास्तों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी है. इस कार्य में गांव से लेकर शहर तक उत्साही युवकों की सहभागिता देखी जा रही है. पीरो अनुमंडल मुख्यालय से सटे बाहरी महादेव धाम स्थित सूर्य मंदिर […]
पीरो : लोक आस्था के महापर्व छठ के अनुष्ठान को लेकर छठ घाटों व वहां तक आने- जानेवाले रास्तों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी है. इस कार्य में गांव से लेकर शहर तक उत्साही युवकों की सहभागिता देखी जा रही है. पीरो अनुमंडल मुख्यालय से सटे बाहरी महादेव धाम स्थित सूर्य मंदिर तक जानेवाले रास्ते की साफ-सफाई मंगलवार को स्थानीय युवकों द्वारा की गयी. इस कार्य में ओझवलिया, लहराबाद, बलुआही टोला, बरौली सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों युवक उत्साह से जुटे थे.
इधर पीरो नगर के ओझवलिया नहर स्थित छठ घाट व वहां तक पहुंचनेवाले रास्तों पर प्रकाश की व्यवस्था की जिम्मेदारी विकास सिंह, अभिषेक कुमार, टिंकू सिंह जैसे युवा संभाल रहे हैं. ओझवलिया नहर छठ घाट पर हर साल की तरह इस साल भी समाजसेवी भिखेश्वर प्रसाद केसरी की ओर से भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. पीरो नगर के चिलबिलिया नहर पुल पर छठ व्रतियों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कुबेर शिक्षा व समाज कल्याण समिति की ओर से की जा रही है. अनुमंडल के दूसरे स्थानों पर भी अलग-अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा छठ व्रतियों के लिए सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. इस पुनीत कार्य में लोग स्वेच्छा से सहयोग कर रहे हैं.