हंगामे से जाम रहा हाईवे
बिहिया : आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ते पर शुक्रवार की देर शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में मवेशियों से लदे एक ट्रक व पिकअप को रोक दिया गया. ट्रक में मवेशियों के होने की सूचना पाते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण भी भारी संख्या में चौरास्ता […]
बिहिया : आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ते पर शुक्रवार की देर शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में मवेशियों से लदे एक ट्रक व पिकअप को रोक दिया गया.
ट्रक में मवेशियों के होने की सूचना पाते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण भी भारी संख्या में चौरास्ता पहुंच गये, जिससे देखते- ही- देखते भारी हंगामा मच गया.
हंगामे को लेकर आरा-बक्सर एनएच 84 जाम हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस दौरान लोगों द्वारा मवेशियों को ले जा रहे लोगों से सवालों की बौछार कर दी गयी. बताया जाता है कि ट्रक की जांच किये जाने पर ट्रक में 22 गाय व 17 बछड़ों को ठूंसकर लदा हुआ पाया गया, जबकि पिकअप पर भी चार मवेशी लदे हुए थे. उक्त मवेशी लदे दोनों वाहन पूरी तरह से तिरपाल से ढके हुए थे.
वाहनों पर सवार लोगों का कहना था कि वे व्यवसायी हैं तथा शाहपुर थाना क्षेत्र के चारघाट से मवेशी लेकर पश्चिम बंगाल के दमदम जा रहे हैं. वहीं मामले की सूचना पाकर बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने वाहनों पर सवार तीन लोगों को लेकर थाने आयी, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं मवेशियों से लदे वाहन को जब्त कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहनों पर लदे सभी दुधारू मवेशी हैं. कहा कि मवेशी ले जा रहे लोगों से पूछताछ कर मवेशी बेचने वाले लोगों को बुलवाया जा रहा है जिनसे पूछताछ करने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी.
इस दौरान हुए हंगामे को लेकर आरा-बक्सर हाईवे लगभग आधे घंटे तक जाम रहा, बाद में पुलिस द्वारा जाम हटवाया गया तब यातायात सामान्य हो पाया.
वहीं मामले की छानबीन को लेकर देर शाम जगदीशपुर एएसपी बिहिया चौरास्ता पहुंचे हुए हैं. इस संबंध में एएसपी सह एसडीपीओ जगदीशपुर दयाशंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.