मारपीट में घायल पति के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम

आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव में 20 अक्तूबर को जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें पति-पत्नी दोनों जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में इलाज के दौरान पहले पति ने दम तोड़ दिया बाद में पत्नी की भी मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:43 AM

आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव में 20 अक्तूबर को जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें पति-पत्नी दोनों जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में इलाज के दौरान पहले पति ने दम तोड़ दिया बाद में पत्नी की भी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका सोनघट्टा गांव निवासी जितेंद्र पंडित की पत्नी रीता देवी बतायी जाती है. बतादे कि घटना के तीन दिन बाद 23 अक्तूबर को जितेंद्र पंडित की मौत हुई थी.

30 अक्तूबर को रीता देवी ने दम तोड़ दिया. दोनों की मौत से पूरे परिवार पर पहाड़ टूट कर गिर पड़ा है. हालांकि घटना के बाद कोइलवर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. महज कुछ जमीन के लिए दो पक्ष आमने-सामने हो गये थे,

जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें जितेंद्र पंडित और उनकी पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. दोनों की वहीं मौत हो गयी.

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम : अभी पति की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी कि पत्नी की चिता सजाने की तैयारी शुरू हो गयी. सोमवार को पटना में हुई रीता देवी की मौत के बाद परिवार के सदस्य पूरी तरह से टूट चुके है. 23 अक्तूबर को जितेंद्र पंडित की मौत हुई थी, सात दिन बाद हुई रीता देवी की मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा गया. पूरे परिवार पर पहाड़ टूट कर गिर पड़ा है. आस पास के लोग मृतक के घर ढाढ़स बंधा रहे थे.