13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन से अधिक तस्कर धराये

सख्ती . शराब के खिलाफ दूसरे दिन भी चला महा अभियान ढाई सौ लीटर से अधिक शराब की गयी नष्ट आरा/बड़हरा/चरपोखरी/तरारी : रोहतास जिले के दनवार में हुई घटना के बाद भोजपुर पुलिस एक्शन में आ गयी है. शराब के खिलाफ दूसरे दिन भी महा अभियान चलाया गया, जिसमें पूरे जिले से दो दर्जन से […]

सख्ती . शराब के खिलाफ दूसरे दिन भी चला महा अभियान

ढाई सौ लीटर से अधिक शराब की गयी नष्ट
आरा/बड़हरा/चरपोखरी/तरारी : रोहतास जिले के दनवार में हुई घटना के बाद भोजपुर पुलिस एक्शन में आ गयी है. शराब के खिलाफ दूसरे दिन भी महा अभियान चलाया गया, जिसमें पूरे जिले से दो दर्जन से अधिक तस्करों की गिरफ्तारी की गयी. साथ ही ढाई सौ लीटर से ऊपर देशी शराब बरामद की गयी. एसपी के सख्त आदेश के बाद पूरे जिले में शराब के खिलाफ महा अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को पूरे जिले से 22 हजार लीटर शराब बरामद की गयी थी. साथ ही कई तस्करों की गिरफ्तारी की गयी थी.
शराब के मामले में एसपी पूरे जिले की स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे है. सोमवार को इस महा अभियान के तहत बड़हरा थाना क्षेत्र से 45 लीटर महुआ शराब के साथ 10 तस्करों की गिरफ्तारी की गयी. वहीं तरारी थाना क्षेत्र से 19 लीटर शराब के साथ छह तस्करों की गिरफ्तारी की गयी. जबकि चरपोखरी थाना क्षेत्र से 40 लीटर देशी शराब तथा 200 लीटर महुआ जावा के साथ आठ लोगों की गिरफ्तारी की गयी.
बड़हरा के पैगा व सबलपुर में हुई छापेमारी : बताया जाता है कि बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा व सबलपुर गंगौली से 10 तस्करों को देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पैंगा में छापेमारी के दौरान सबलपुर गंगौली के बगीचे से जयराम गुप्ता सबलपुर निवासी के पास 10 लीटर महुआ शराब, विदेशी भर सबलपुर गंगौली निवासी के पास 10 लीटर महुआ शराब, हरेराम यादव बखोरापुर निवासी के पास दो लीटर महुआ शराब, सिद्धनाथ सिंह बखोरापुर निवासी के पास दो लीटर महुआ शराब,
संजय साह शिवपुर निवासी के पास एक लीटर महुआ शराब, टुन्नु राय पैगा निवासी के पास 10 लीटर महुआ शराब, अमित कुमार रजक पैंगा निवासी के पास तीन लीटर महुआ शराब, अानंदी रजक पैंगा निवासी के पास तीन लीटर महुआ शराब, संजय यादव पैंगा निवासी के पास दो लीटर महुआ शराब और भुअर यादव पैंगा निवासी के पास दो लीटर महुआ शराब बरामद की गयी.
तरारी में डीएसपी के नेतृत्व में चला अभियान : वहीं तरारी थाना क्षेत्र में पीरो डीएसपी रेशु कृष्णा के नेतृत्व में चलाये जा रहे संघन छापामारी में करीब आधा दर्जन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार पनवारी गांव में उत्पाद विभाग के पुलिस के साथ की गई छापामारी के दौरान सीता मुसहर के पुत्र धनजी मुसहर, समत मुसहर के पुत्र ललन मुसहर को गिरफ्तार किया गया. सिकरहटा थानाध्यक्ष जनमेंजय राय ने धनराज मुसहर के पुत्र राकेश मुसहर, बिजली मुसहर के पुत्र कुमार मुसहर व तीनुज मुसहर के पुत्र प्रदीप मुसहर को अवैध 19 लीटर शराब के साथ व सिकरहटा के ही स्वामी राम के पुत्र नवमी राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही साथ शराब मामले में ही हथडिहां निवासी जंगली साह के पुत्र राजू साह, सिपाही मुसहर के पुत्र गणेश मुसहर, बुलेना पासवान के पुत्र हरिकिशुन पासवान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
चरपोखरी में आठ धंधेबाज हुए गिरफ्तार : चरपोखरी थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ चले अभियान के तहत 40 लीटर शराब के साथ 8 धंधेबाज तथा 200 लीटर महुआ जावा को नष्ट किया गया. चरपोखरी पुलिस ने चरपोखरी थाने के ठकुरी गांव में छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण में लगे स्व घुरहू राम के पुत्र रामदेव मुसहर,
हवेलीपुर गांव निवासी मदई राम के पुत्र टेगा राम, सेमराव निवासी स्व सिपाही राम के पुत्र लालबिहारी राम एवं भुनेश्वर राम के पुत्र जितेंद्र राम, सियाडीह गांव निवासी बृज राम के पुत्र बड़क राम एव सत्येंद्र राम, गरीबा राम के पुत्र तुलसी राम, रघुनाथ राम के पुत्र लालबहादुर राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस के चलाये जा रहे अभियान से धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
पीरो में 150 लीटर शराब बरामद : इस अभियान के तहत पीरो थाना क्षेत्र के तिलाठ मुसहारटोली में छापामारी अभियान चलाकर करीब 150 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब (महुआ पाश) बरामद किया.
हालांकि इस दौरान शराब के धंधेबाज पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. पुलिस ने बरामद महुआ पाश को मौके पर ही नष्ट कर दिया. इस मामले में पुलिस की ओर से पीरो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
एसपी के सख्त निर्देश के बाद जागे थानेदार
सूबे में शराब बंदी को लेकर डेढ़ साल हो गये, उसके बाद भी शराब की चुपके चोरी बिक्री पर रोक लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. एसपी अवकाश कुमार के सख्त निर्देश के बाद जिले के थानेदार जाग उठे है. एसपी के आदेश पर चलाये जा रहे महा अभियान में दो दिन के भीतर 22 हजार लीटर शराब का मिलना यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया है. इतने बड़े शराब का मिलना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर पुलिस को कैसे पता चला कि यहां शराब का निर्माण किया जा रहा है. साहब के निर्देश मिलने के बाद जिले के सभी थानेदार जाग गये हैं और शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें