बहन की पिटाई का विरोध करना बना नूरैन की हत्या का कारण
पीरो : शुक्रवार की रात मामूली विवाद के कारण नूरैन खान नामक युवक की उसके बहनोई द्वारा ही हत्या कर दिये जाने के बाद मृतक के परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नूरैन की हत्या की खबर जैसे ही घर पहुंची, घर के सदस्य बदहवास हो गये और रोने-चिल्लाने लगे. नूरैन की […]
पीरो : शुक्रवार की रात मामूली विवाद के कारण नूरैन खान नामक युवक की उसके बहनोई द्वारा ही हत्या कर दिये जाने के बाद मृतक के परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नूरैन की हत्या की खबर जैसे ही घर पहुंची, घर के सदस्य बदहवास हो गये और रोने-चिल्लाने लगे. नूरैन की मौत से तो उसकी पत्नी आशिया की हंसती-खेलती दुनिया ही उजड़ गयी है. पति की मौत की खबर मिलने के बाद से ही बदहवास हुई आशिया खातून का तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
आशिया रोते-रोते बस यही कह रही है कि अब उसके चार मासूम बच्चों का क्या होगा. आशिया को इस बात की कसक है कि मामूली बात को ले अपनों ने ही उसके पति की जान ले ली. बता दें कि पीरो निवासी बुल्लू खान उर्फ बाजुद्दीन खान का पुत्र नूरैन पीरो के सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का कारोबार कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. नूरैन और आशिया के छोटे-छोटे दो बेटे और दो बेटियां हैं.