बहनोई ने तलवार से काट डाली साले की गर्दन
पीरो : नगर के वार्ड नंबर-16 में शुक्रवार की रात बहनोई ने तलवार से साले की गर्दन काटकर हत्या कर दी. हत्या का कारण दोनों के बीच कुछ दिन पहले हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है. मृतक नूरैन खान (30 वर्ष) पीरो गांव निवासी बुल्लू खान उर्फ वाजुद्दीन हक का पुत्र था. इस मामले […]
पीरो : नगर के वार्ड नंबर-16 में शुक्रवार की रात बहनोई ने तलवार से साले की गर्दन काटकर हत्या कर दी. हत्या का कारण दोनों के बीच कुछ दिन पहले हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है. मृतक नूरैन खान (30 वर्ष) पीरो गांव निवासी बुल्लू खान उर्फ वाजुद्दीन हक का पुत्र था. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस जब आरोपित नूरैन खान को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो दहशत में आरोपित के चाचा की मौत हो गयी. प्राथमिकी के अनुसार नूरैन खान Â बाकी पेज 19 पर
बहनोई ने तलवार…
की बहन की शादी गांव के ही खुर्शीद उर्फ नागा शेख से हुई थी. कुछ दिन पहले बहन के साथ मारपीट किये जाने को लेकर नूरैन खान का अपने बहनोई से झगड़ा हुआ था. इसी बात से गुस्साये बहनोई ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ शुक्रवार की रात मुहल्ले में ही एक जगह ताश खेल रहे नूरैन खान की गर्दन तलवार से काट डाली.
घटना को अंजाम देने के बाद खुर्शीद व उसके सहयोगी वहां से फरार हो गये. परिजनों से मिली सूचना के बाद स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी, पर अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं लगे. आरोपित की तलाश में जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो दहशत में आरोपित के चाचा मो नसीरुद्दीन शेख (60 वर्ष) की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उनके पहुंचने से पहले ही नसीरुद्दीन की मौत हो चुकी थी.
हत्यारे की तलाश में घर पहुंची पुलिस को देख आरोपित के चाचा की मौत
पीरो के वार्ड नंबर 16 में वारदात को दिया अंजाम
मुख्य आरोपित सहित पांच को िकया गिरफ्तार