छोटन के अधूरे रह गये दो बेटियों की शादी के अरमान
मृतकों के गांव पहुंची सूचना तो परिजनों में मच गया कोहराम आरा/कोइलवर : गीधा में सड़क हादसे में मरे लोगों के परिजनों की चीत्कार और घायलों के कराहने से सदर अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया था. वहां मौजूद हर किसी का कलेजा पसीज जा रहा था. घटना स्थल से लेकर सदर अस्पताल तक अफरातफरी […]
मृतकों के गांव पहुंची सूचना तो परिजनों में मच गया कोहराम
आरा/कोइलवर : गीधा में सड़क हादसे में मरे लोगों के परिजनों की चीत्कार और घायलों के कराहने से सदर अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया था. वहां मौजूद हर किसी का कलेजा पसीज जा रहा था. घटना स्थल से लेकर सदर अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल कायम था तो सड़क हादसे के शिकार लोगों के गांव में कोहराम मचा हुआ था. हादसा होने के बाद गांव में लोगों के घायल होने की सूचना दी गयी थी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के परिजन घायल समझकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन सामने अपने परिवार के सदस्य का शव देखा तो काठ मार गया. परिजनों ने कहा कि वह अक्सर बेटियों की शादी के लिए चिंतित रहता है और कहता था कि बेटियों की शादी कर दे तो सर बोझ उतर जाये.
सात बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
छोटन की मौत के बाद सात बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. सदर अस्पताल में अपने पिता के शव के साथ लिपट कर बच्चे रो रहे थे. सात बच्चों में तीन लड़की तथा दो लड़के की शादी हो चुकी है. दो लड़कियों की शादी अभी करनी बाकी थी. मौत के बाद पत्नी शीला को इसी बात की चिंता सताये जा रही है.