मंदिर से मूर्ति व घर से लाखों की चोरी

राघोपुर : थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत स्थित कायस्थ टोला से बहुमूल्य मूर्ति के चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पर्यटन स्थल कहे जाने वाले राघोपुर गणपतगंज के बीच बहुचर्चित बरदराज पेरुमल (विष्णु मंदिर) के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 8:59 AM
राघोपुर : थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत स्थित कायस्थ टोला से बहुमूल्य मूर्ति के चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पर्यटन स्थल कहे जाने वाले राघोपुर गणपतगंज के बीच बहुचर्चित बरदराज पेरुमल (विष्णु मंदिर) के समीप स्थित राधा कृष्ण मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने शनिवार की देर रात बेशकीमती सोना, चांदी से सुसज्जित कृष्ण, विष्णु व लक्ष्मी की मूर्ति कर ली.
साथ ही मनोज कुमार मल्लिक के घर का ताला तोड़ कर लाखों की सामग्री उड़ा लिया. घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त घरों में गृहस्वामी नहीं रहते हैं. जिसका फायदा चोरों ने उठाया. बताया कि हर रोज की तरह पुजारी पूजा करने के लिए रविवार को मंदिर का दरवाजा खोला. जहां मंदिर से मूर्ति को गायब देख दंग रह गये. साथ ही उन्होंने शोर मचाया. पुजारी के शोर मचाने पर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गयी. जहां लोगों ने देखा कि घर के पीछे के दरवाजे में लगा ग्रिल का कुंडी टूटा हुआ था.
इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया. साथ ही घटना की सूचना से एसपी कुमार एकले को अवगत कराया. जहां एसपी श्री एकले ने स्वान दस्ता टीम को बुलाकर मामले की जांच कराने का आदेश दिया. समाचार प्रेषण तक स्वान दस्ता टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version