आज महानंदा सहित तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द
आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली तीन ट्रेनें आज रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों में 13240 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस, 15483 अप अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस व 15484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस आज रद्द रहेंगी. तीनों ट्रेनें आज यानी गुरुवार को आरा नहीं आयेगी. रेलवे की ओर से दी गयी सूचना के मुताबिक बुधवार को अपने चलने के […]
आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली तीन ट्रेनें आज रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों में 13240 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस, 15483 अप अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस व 15484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस आज रद्द रहेंगी. तीनों ट्रेनें आज यानी गुरुवार को आरा नहीं आयेगी.
रेलवे की ओर से दी गयी सूचना के मुताबिक बुधवार को अपने चलने के स्टेशनों ये ट्रेनें नहीं चली थी. वहीं बुधवार की देर रात हावड़ा से आनेवाली तूफान एक्सप्रेस भी रद्द रही. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को अपना टिकट रद्द करवानी पड़ी.