दिल्ली की धुंध में लिपटीं बिहार की 40 ट्रेनें, चलीं घंटों लेट

आरा : उत्तर मध्य भारत में लगातार पड़ रहे धुंध की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर चलनेवाली 40 ट्रेनें गुरुवार को अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही थी. पूर्वा, गरीब रथ सहित कई ट्रेनों के लेट चलने की वजह से यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 5:08 AM

आरा : उत्तर मध्य भारत में लगातार पड़ रहे धुंध की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर चलनेवाली 40 ट्रेनें गुरुवार को अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही थी. पूर्वा, गरीब रथ सहित कई ट्रेनों के लेट चलने की वजह से यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है.

गुरुवार को अप व डाउन की महानंदा, डाउन कोटा-पटना रद्द रही. रेलवे का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से धुंध छाया हुआ है. इसके कारण कारण रेल यातायात व्‍यवस्‍था बुरी तरह कुप्रभावित है. कुहासे में दृश्‍यता काफी कम हो गयी है, जिसकी वजह से ट्रेनें अपने निश्‍चित समय से घंटों देर चल रही है. ट्रेनों के लेट चलने की वजह से यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है.

आज रद्द रहेगी फरक्का व महानंदा
मालदा से आनेवाली 13413 अप फरक्का एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी. रेलवे की ओर से जारी किये गये बयान के मुताबिक गुरुवार की शाम को मालदा से चलनेवाली रैक नहीं चलेगी. इसके कारण शुक्रवार की सुबह में यह ट्रेन आरा नहीं आयेगी. वहीं अप व डाउन की महानंदा एक्सप्रेस भी आज नहीं आयेगी. ये ट्रेनें गत ढाई माह से लगातार रद्द हो रही है.
उत्तर मध्य भारत से होकर आनेवाली ट्रेनें चल रहीं घंटों लेट
ट्रेनों के लेट चलने की वजह से यात्रियों को हो रही भारी फजीहतये ट्रेनें रहीं घंटों लेट
पंजाब व दिल्ली होकर आनेवाली अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 16 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 10 घंटे, मगध एक्सप्रेस 7 घंटे, श्रमजीवी 12 घंटे, गरीब रथ 18 घंटे, तूफान 16 घंटे, दादर एक्सप्रेस 7 घंटे, दिल्ली-सहरसा स्पेशल 9 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 8 घंटे, जनसाधारण एक्सप्रेस 18 घंटे सहित करीब 40 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version