विकास के पथ पर भोजपुर अग्रसर
आरा : विकास के पथ पर भोजपुर जिला अग्रसर है. जिले में काफी उर्वरा शक्ति है. जिले का इतिहास काफी पुराना है तथा गौरवान्वित है. यह स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम के महानायक वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की धरती है. इसके साथ ही इस जिले में कई बड़ी हस्तियां पैदा हुई हैं. उक्त बातें प्रभारी […]
आरा : विकास के पथ पर भोजपुर जिला अग्रसर है. जिले में काफी उर्वरा शक्ति है. जिले का इतिहास काफी पुराना है तथा गौरवान्वित है. यह स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम के महानायक वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की धरती है. इसके साथ ही इस जिले में कई बड़ी हस्तियां पैदा हुई हैं. उक्त बातें प्रभारी मंत्री सह खान व भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जिला स्थापना दिवस समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहीं.
इस अवसर पर विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, एसडीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया. मंत्री ने कहा कि आज भोजपुर 45 वर्ष का हो गया. इन वर्षों में जिले ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. प्रशासन काफी अच्छा काम कर रहा है. विकास की गति तेज है. स्थापना दिवस समारोह जिले के लिए गौरव की बात है. ऐतिहासिक, सांस्कृतिक परंपराओं को याद करने का क्षण स्थापना दिवस समारोह है. स्थापना दिवस धरोहरों को संजोने तथा यादों को ताजा करने के लिए आयोजित किया जाता है.
उन्होंने कहा कि जिले में विकास की कई योजनाएं चलायी जा रही है. वहीं जनहित की भी कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे गरीबों को काफी लाभ हो रहा है.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में सड़कें काफी अच्छी है. वहीं 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. विधि-व्यवस्था में भी काफी सुधार हुआ है. श्री सिंह ने कहा कि गरीब छात्रों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए तथा उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल, गरीबों को बल कार्यक्रम चलाया है. इसके तहत जिले के 400 से अधिक छात्रों को बैंकों से राशि दिलवायी गयी है. इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गान से मंत्री का स्वागत किया. इस अवसर पर पूरा माहौल खुशनुमा हो गया.