सड़क पर बह रहा नाली का पानी, आवागमन हुआ मुश्किल

रोजाना मुश्किलें झेल रहे स्थानीय निवासी व वाहनों के चालक बिहिया : नगर पंचायत बिहिया स्थित डाकबंगला चौक से लेकर साहेब टोला तक जानेवाली जर्जर व खस्ताहाल डायवर्सन सड़क स्थानीय निवासियों व वाहनचालकों के लिए भारी परेशानियों का सबब बनी हुई है. सड़क किनारे की टूटी नालियों से होकर सड़क पर बहनेवाले गंदे पानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 6:01 AM
रोजाना मुश्किलें झेल रहे स्थानीय निवासी व वाहनों के चालक
बिहिया : नगर पंचायत बिहिया स्थित डाकबंगला चौक से लेकर साहेब टोला तक जानेवाली जर्जर व खस्ताहाल डायवर्सन सड़क स्थानीय निवासियों व वाहनचालकों के लिए भारी परेशानियों का सबब बनी हुई है.
सड़क किनारे की टूटी नालियों से होकर सड़क पर बहनेवाले गंदे पानी के कारण उक्त सड़क पर कीचड़ व जलजमाव इस कदर पसरा हुआ है कि वाहनों की कौन कहे, स्थानीय लोगों के लिए पैदल चलना भी दूभर हो गया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, पानी व कीचड़ के कारण स्थानीय लोग नप कार्यालय की कार्यशैली के खिलाफ आक्रोशित नजर आ रहे हैं.
रोजाना गुजरते हैं सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन: बिहिया स्थित रेल क्राॅसिंग संख्या 53ए पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको लेकर डाकबंगला चौक से साहेब टोला होते हुए डायवर्सन सड़क निकाली गयी है.
उक्त मार्ग से होकर रोजाना ही छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन जगदीशपुर एनएच 30 पर या अन्य मार्गों पर जाते हैं. सड़क पर गड्ढे, सनकर पसरे कीचड़ व जलजमाव के कारण छोटे वाहनों के बंपर व सायलेंसर रोजाना टूट जा रहे हैं, तो कई दोपहिया वाहनों के चालक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं. हालांकि उक्त मार्ग पर नप प्रशासन द्वारा कई बार ईंट व मिट्टी डालकर दुरुस्त करने का प्रयास किया जा चुका है फिर भी सड़क पर बहने वाले निरंतर नालियों के पानी के कारण स्थिति जस-की- तस हो जा रही है.
कई बार हो चुका है धरना-प्रदर्शन
जर्जर डायवर्सन सड़क के निर्माण को लेकर कई बार जगदेव सेना समेत अन्य लोगों द्वारा धरना, प्रदर्शन व सड़क जाम किया जा चुका है, जिस पर हर बार अधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया गया फिर भी सड़क की हालत नहीं सुधर पायी. इसका खामियाजा रोजाना स्थानीय लोगों व वाहनचालकों को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक नालियों को दुरुस्त नहीं किया जायेगा, तब तक सड़क चलने लायक नहीं बन पायेगी परंतु नप प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version