बिहिया : पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था को धता बताते हुए अज्ञात चोरों द्वारा रविवार की रात्रि में जमकर तांडव मचाते हुए बिहिया नगर के जज बाजार स्थित मेन रोड में एक ही रात गल्ला व किराना की पांच दुकानों का ताला तोड़कर नकदी समेत लगभग सात लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली गयी. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर आराम से चलते बने, जिससे व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है.
Advertisement
सात लाख के सामान चुराये वारदात . एक ही रात पांच दुकानों में चोरी
बिहिया : पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था को धता बताते हुए अज्ञात चोरों द्वारा रविवार की रात्रि में जमकर तांडव मचाते हुए बिहिया नगर के जज बाजार स्थित मेन रोड में एक ही रात गल्ला व किराना की पांच दुकानों का ताला तोड़कर नकदी समेत लगभग सात लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर […]
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने मां महथिन गल्ला भंडार के अरुण कुमार राय की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 2 लाख 50 हजार की नकदी व लगभग एक लाख 75 हजार रुपये मूल्य का अनाज चुरा लिया.
चोरों ने इसी क्रम में राजकुमार साह की किराना दुकान का ताला तोड़कर 27 हजार 500 रुपया नकद के अलावा सर्फ, साबुन, शैंपू, रिफाइन, काजू, किशमिश समेत लगभग 50 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. वहीं रामाशंकर साह की किराना दुकान से 15 हजार की नकदी के अलावा लगभग 50 हजार का किराना सामान चुरा लिया.
इस दौरान चोरों ने समीप ही स्थित शिव कुमार साह के मां मैहर गल्ला भंडार का ताला तोड़कर 2 लाख 18 हजार नकद के अलावा हजारों के अनाज की चोरी कर ली. वहीं चोरों ने राकेश कुमार सिंह के गणेश गल्ला भंडार का ताला तोड़कर एक लाख 50 हजार रुपया नकद व दो चांदी का सिक्का चुरा लिया.
सूचना मिलते ही पुलिस के भी उड़ गये होश : एक ही रात पांच दुकानों में चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के भी होश उड़ गये. व्यवसायियों की हालत तो खराब थी ही पुलिस भी महकमे में भी अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते हीं बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश पासवान ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.
व्यवसायियों में व्याप्त है दहशत : एक ही रात पांच दुकानों में भी हुई चोरी की वारदात से व्यवसायियों के बीच दहशत व्याप्त हो गया है. व्यवसायियों द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये जा रहे है. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती ठीक से नहीं की जा रही है. इसी का नतीजा है कि रात भर चोर दुकानों में चोरी करते रहे और कोई भनक नहीं लगी.
बता दे कि कुछ माह पूर्व भी बिहिया में कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद व्यवसायियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement