आज रद्द रहेगी पूर्वा, कल नहीं आयेगी तूफान
आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनें लगातार रद्द की जा रही हैं. शुक्रवार की सुबह में दिल्ली से आनेवाली 12304 डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा सुपर फास्ट नहीं आयेगी. इसके अलावा शनिवार की सुबह में श्रीगंगानगर से आनेवाली 13008 डाउन श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस रद्द रहेगी. रेलवे की ओर से जारी की गयी विज्ञप्ति […]
आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनें लगातार रद्द की जा रही हैं. शुक्रवार की सुबह में दिल्ली से आनेवाली 12304 डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा सुपर फास्ट नहीं आयेगी. इसके अलावा शनिवार की सुबह में श्रीगंगानगर से आनेवाली 13008 डाउन श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस रद्द रहेगी. रेलवे की ओर से जारी की गयी विज्ञप्ति के मुताबिक रैक के अभाव में दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कोटा से शुक्रवार की शाम को आनेवाली कोटा-पटना एक दिन बाद शनिवार को आयेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 16 घंटे लेट से चल रही थी.