सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया स्टेट हाईवे को जाम

आक्रोश. पथ पर गड्ढे से स्कूली बच्चों को होती है परेशानी चरपोखरी : जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर तीन गांवों के लोग शुक्रवार को सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने चरपोखरी थाना क्षेत्र के किनोडीहरी गांव के समीप समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने ब्रांच सड़क की जर्जर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 6:23 AM

आक्रोश. पथ पर गड्ढे से स्कूली बच्चों को होती है परेशानी

चरपोखरी : जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर तीन गांवों के लोग शुक्रवार को सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने चरपोखरी थाना क्षेत्र के किनोडीहरी गांव के समीप समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने ब्रांच सड़क की जर्जर हालत को लेकर हाइवे को जाम कर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम कर घंटों ग्रामीणों ने नारेबाजी की.
ग्रामीण सड़क पर ही बैठ गये थे. इसकी वजह से हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. दफ्तर जानेवाले लोगों के लिए समस्या हुई तो कई लोग ट्रेन के सहारे पहुंचे.
बताया जा रहा है कि प्रखंड के रेपुरा, दुबेडीहरा व किनोडीहरी के सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुरुष ग्रामीणों का कहना है कि किनोडीहरी भाया रेपुरा पथ का निर्माण ग्रामीण विकास अभिकरण, भोजपुर द्वारा कराया गया था जो आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया था. इस पथ के बनने के कुछ ही दिनों के बाद ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी. आलम यह है कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जर्जर सड़क का निर्माण कराने के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगायी गयी, लेकिन इस जर्जर सड़क का निर्माण अब तक नहीं हुआ. आक्रोशित ग्रामीणों ने जर्जर सड़क के निर्माण कराने के लिए विरोध जताया.
ग्रामीणों ने कहा : होती है परेशानी,चलेगा चरणबद्ध आंदोलन : सड़क की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि काफी परेशानी हो रही है. अगर सड़क का निर्माण नहीं होगा, तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. किनोडीहरी के भुनेश्वर कुमार ने कहा कि पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे से स्कूली बच्चों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है.
आये दिन स्कूली बच्चे साइकिल से गिरकर जख्मी हो जाते हैं. रेपुरा के अली हसन ने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव में बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादे भूल जाते हैं. जनप्रतिनिधियों व सरकारी सेवकों की लापरवाही से पथ की हालत दयनीय हो गयी है, जिसके कारण रेपुरा पथ की स्थिति दयनीय हो गयी है.
किनोडीहरी के कृष्णा प्रसाद ने कहा कि जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होगा, तो चरणबद्ध आंदोलन होगा.
जाम की सूचना मिलते ही पहुंचे अिधकारी
सड़क जाम की सूचना मिलते ही आलाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे. ग्रामीण जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अब्बू नसर, बीडीओ संजीव कुमार, स्थानीय पुलिस प्रशासन जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने में जुट गये. पहले तो प्रशासनिक अधिकारियों की ग्रामीणों ने एक न सुनी और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
हालांकि बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर और आश्वासन देकर जाम हटवाया गया.

Next Article

Exit mobile version