14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीबारी में तीन जख्मी

वारदात . गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इमादपुर का मोआपकाला गांव आरा/तरारी : इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआपकला गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई, जिसमें […]

वारदात . गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इमादपुर का मोआपकाला गांव

आरा/तरारी : इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआपकला गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. दर्जनों राउंड चली गोलियों की तड़तड़ाहट से मोआपकाला गांव गूंज उठा. गोली लगने से घायल मोआपकला गांव निवासी हरे राम पंडित, उनकी भावज शीला देवी तथा सहार थाना क्षेत्र के पेउर गांव निवासी छोटू कुमार जख्मी हो गये. वहीं मारपीट की घटना में रवींद्र पंडित, उनकी पत्नी बासमती देवी एवं सुनैना देवी जख्मी हो गये. घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के ही अयोध्या पंडित तथा गुहारी पंडित के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था. शनिवार को पट्टीदार रवींद्र पंडित द्वारा अपने निजी मकान पर भवन निर्माण का काम कराया जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गये और फायरिंग शुरू कर दी गयी, जिसमें गोली लगने से एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में जख्मी रवींद्र पंडित द्वारा दिये गये आवेदन में गांव के 20-25 लोगों को नामजद किया गया है.
पुश्तैनी बंटवारे के बावजूद एक पक्ष के लोगों ने बेच दी है जमीन : इमादपुर के मोआपकाला गांव में हुई गोलीबारी की घटना का मुख्य कारण पुश्तैनी जमीन का बंटवारा है. रवींद्र पंडित ने बताया कि उसके पूर्वजों की जमीन चंद्रमा पंडित ने बंटवारे के बावजूद अयोध्या पंडित से बेच दी, जिसका विरोध हम लोगों ने किया. पुश्तैनी बंटवारा होने के बावजूद मेरे हिस्से की जमीन बेच दी गयी. मैं अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा था, तभी लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सभी लोग घायल हो गये.
गोली लगने से महिला समेत तीन जख्मी, मारपीट में छह घायल
दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, गांव में मची रही अफरातफरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें