आरा : वाराणसी से सियालदह जा रही 13134 डाउन अपर इंडिया एक्सप्रेस में असामाजिक तत्वों ने आरा व कारीसाथ स्टेशन के बीच चेनपुलिंग कर दी. इसके कारण चक्के से ब्रेक रगड़ खाने लगा और ब्रेक शू जलने की वजह से चक्का जाम हो गया. यात्रियों ने बताया कि बीच की स्लीपर बोगियों में धुआं भर गया. ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिरों में अफरा-तफरी मच गयी. जगजीवन हॉल्ट पर अपर इंडिया के खड़ी होने के कारण नॉन स्टॉप मगध एक्सप्रेस को कारीसाथ में रोकना पड़ा,
क्योंकि आगे डाउन लाइन क्लीयर ही नहीं था. इधर, चेनपुलिंग में खड़ी अपर इंडिया का प्रेशर बंद ही नहीं हो पा रहा था. रेलकर्मियों के काफी मशक्कत के बाद प्रेशर को बंद किया गया. इसके बाद ट्रेन खुली. डाउन लाइन में परिचालन बाधित होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 20 मिनट तक एक्सप्रेस ट्रेन हॉल्ट पर चेनपुलिंग की वजह से खड़ी रही.