सीयूजी नंबर को टू जी से फोर जी में किया जायेगा अपग्रेड
आरा : दानापुर रेल मंडल के आरा सहित देश के सभी रेलकर्मियों के सीयूजी नंबर को फोर जी व थ्री जी में अपग्रेड किया जायेगा. हाई स्पीड इंटरनेट के जमाने में अब भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों के सीयूजी नंबर पर टू जी सेवा मिलती है. भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार […]
आरा : दानापुर रेल मंडल के आरा सहित देश के सभी रेलकर्मियों के सीयूजी नंबर को फोर जी व थ्री जी में अपग्रेड किया जायेगा. हाई स्पीड इंटरनेट के जमाने में अब भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों के सीयूजी नंबर पर टू जी सेवा मिलती है. भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार टू जी सीयूजी नंबर चलानेवाले रेल कर्मियों को थ्री जी या फोर जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. फिलहाल सीयूजी नंबर टू जी होने के कारण इंटरनेट की रफ्तार काफी धीमी रहती है.
ऐसे में बड़ा वीडियो व कोई भी डाटा भेजने में कर्मियों को परेशानी होती है. रेलवे बोर्ड के इस फैसले से करीब 12 लाख 58 हजार रेलकर्मियों को फायदा होगा. रेलवे बोर्ड के डॉयरेक्टर टेलीकॉम हरिश पवारिया ने एक पत्र जारी कर देश के सभी जीएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस निर्देश का वो अमल करें.