विवाहिता को जला कर मार डाला
लड़की के पिता के बयान पर पति समेत चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज संदेश थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में हुई घटना आरा/संदेश : संदेश थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में एक विवाहिता को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के पिता द्वारा ससुरालवालों पर नामजद […]
लड़की के पिता के बयान पर पति समेत चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
संदेश थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में हुई घटना
आरा/संदेश : संदेश थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में एक विवाहिता को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के पिता द्वारा ससुरालवालों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार मृतका पनपुरा गांव निवासी अखिलेश यादव की पत्नी पार्वती कुमारी बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पार्वती की शादी वर्ष 2015 में हुई थी.
मृतका पार्वती के पिता चांदी थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव निवासी राम मनोज यादव ने संदेश थाने में पति अखिलेश यादव उसकी मां, उसके पिता तथा ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल के लिए मारपीट किया करते थे. रविवार को ससुरालवालों ने मेरे पुत्री को जलाकर मार डाला.
सूचना मिलते ही मायकेवाले भी मौके पर पहुंच गये. घटना को अंजाम देने के बाद ससुरालवाले फरार हो गये हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद मृतका के मायके में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं लड़की की मां और पिता का रोते- रोते बुरा हाल है.