सात सौ पाउच शराब बरामद, दो गिरफ्तार
पीरो : अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अगिआंव बाजार थाना व हसनबाजार ओपी पुलिस ने शनिवार की रात संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर सुखरौली गांव से 200 एमएल की 694 पाउच देसी शराब बरामद की है. बरामद शराब झारखंड निर्मित बताया जाता है, जिसे धंधेबाजों ने गोइठा के ढेर में छुपा कर रखा था. […]
पीरो : अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अगिआंव बाजार थाना व हसनबाजार ओपी पुलिस ने शनिवार की रात संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर सुखरौली गांव से 200 एमएल की 694 पाउच देसी शराब बरामद की है.
बरामद शराब झारखंड निर्मित बताया जाता है, जिसे धंधेबाजों ने गोइठा के ढेर में छुपा कर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने गोइठा में छुपाकर रखी गयी शराब की इस खेप को बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में सुखरौली गांव निवासी भूषण साह व ठाकुर साह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपितों के गोठौल में ही शराब के पाउच छुपा कर रखे गये थे.
और बरामद शराब उन्हीं के द्वारा छुपाकर रखी गयी थी. हालांकि पुलिस ने शराब बरामदगी के क्रम में गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था, जिसे पूछताछ के बाद रिहा किये जाने की खबर है. इस मामले में पुलिस ने उक्त दोनों धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.