पीरो : उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में राज्य के नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अाह्वान पर शिक्षकों ने टोकन स्ट्राइक किया.इस दौरान पीरो में संघ के सचिव रविकांत किशोर द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी बाहों में काली पट्टी बांध कर उक्त मसले पर सरकार के रवैये का विरोध किया. श्री द्विवेदी ने कहा कि नियोजित शिक्षक भी अन्य शिक्षकों की तरह विद्यालयों में पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पठन पाठन सहित अन्य कार्य करते हैं. सरकार इनसे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर जन गणना, चुनाव,
आपदा जैसे मौके पर काम लेती है ऐसे में ये नियमित शिक्षकों जितना वेतन के हकदार हैं. उच्च न्यायालय ने इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्णय दिया है कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दे.सरकार यदि ऐसा नहीं करती है तो यह शिक्षकों के साथ भेदभाव व न्यायालय का अवमानना माना जाएगा.
इधर इस मामले को लेकर टोकन स्ट्राइक के दौरान विद्यालयों में पठन-पाठन व एमडीएम का संचालन बंद रहा. शिक्षकों ने इस दौरान बाहों में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. तरारी में स्ट्राइक का नेतृत्व सारंगधर पांडेय, विनीत श्रीवास्तव, श्रीभगवान सिंह आदि नेताओं ने किया. वहीं पीरो में मो नसीरुद्दीन अंसारी, संतोष कुमार, मीना कुमारी आदि शिक्षक नेता सक्रिय दिखे.