अंडरपास नहीं बनाने पर चढ़ा लोगों का पारा

आरओबी का निर्माण कार्य कराया बंद प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कार्य हुआ प्रारंभ बिहिया : नगर के बिहिया-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर चल रहे आरओबी निर्माण के दौरान नवोदय चौक के समीप अंडरपास नहीं बनाये जाने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 4:43 AM

आरओबी का निर्माण कार्य कराया बंद

प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कार्य हुआ प्रारंभ
बिहिया : नगर के बिहिया-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर चल रहे आरओबी निर्माण के दौरान नवोदय चौक के समीप अंडरपास नहीं बनाये जाने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार को नवोदय चौक पर आरओबी का निर्माण कार्य बंद करा दिया गया. मामले की जानकारी होते ही बिहिया सीओ मनोज कुमार व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और मामले को सुलझाकर कार्य प्रारंभ कराया गया. जानकारी के अनुसार नगर के नवोदय चौक पर मेला रोड होते हुए नवोदय रोड में जानेवाले सीधे मार्ग को आरओबी निर्माण एजेंसी द्वारा बंद किया जा रहा है,
जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर अण्डरपास बनना चाहिए जिससे महथिन मंदिर, नवोदय रोड व मेला रोड आने-जाने में काफी दूरी तय नहीं करनी पड़े. स्थानीय लोगों का कहना था कि इस मामले में जगदीशपुर एसडीएम व निर्माण एजेंसी से भी बातचीत की गयी थी, फिर भी मामले का कोई हल नहीं निकाला जा रहा है. नगर के वार्ड नंबर 10 की पार्षद नूतन देवी के पति रामबाबु गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा भोजपुर जिलाधिकारी से मोबाइल के माध्यम से मामले को लेकर बातचीत की गयी है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लोगों को जिला कार्यालय में मंगलवार को बातचीत करने को कहा गया है.
वहीं सीओ ने बताया कि उक्त स्थान पर आरओबी की ऊंचाई काफी कम रहने के कारण अंडरपास बनाया जाना संभव नहीं है. कहा कि मामले को सुलझा लिया गया है तथा आरओबी का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version