ट्रेन रोककर शौच करने जाते हैं रेलकर्मी!
आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड के कारीसाथ व बनाही रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मी आज भी ट्रेन को रोककर शौच करने के लिए जाते हैं. यह रेलखंड 1862 में अस्तित्व में आया था, लेकिन 155 साल बीतने के बाद भी दोनों स्टेशनों पर रेलवे ने शौचालय की व्यवस्था नहीं की है. इस रूट पर रोजाना करीब […]
आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड के कारीसाथ व बनाही रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मी आज भी ट्रेन को रोककर शौच करने के लिए जाते हैं. यह रेलखंड 1862 में अस्तित्व में आया था, लेकिन 155 साल बीतने के बाद भी दोनों स्टेशनों पर रेलवे ने शौचालय की व्यवस्था नहीं की है. इस रूट पर रोजाना करीब 156 ट्रेनें गुजरती हैं. हर पांच से दस मिनट पर एक ट्रेन स्टेशन को पार करती है. ऐसे में चाहकर भी रेलकर्मी पैनल को छोड़ नहीं पाते हैं. अगर शौचालय जाने की जरूरत महसूस होती है, तो रेलकर्मियों को ट्रेन रोकनी पड़ती है.
शौचालय निर्माण को लेकर रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर से लेकर स्टेशन मास्टर तक कई बार डिवीजन कार्यालय व जोनल कार्यालय को लिखा गया, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला. हाल ही में दानापुर रेलमंडल के तत्कालीन डीआरएम आरके झा ने निरीक्षण के दौरान रेलकर्मियों को भरोसा दिलाया था कि बहुत जल्द शौचालय का निर्माण करा दिया जायेगा. इस आदेश के तीन माह बीतने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं हो सका.
कारीसाथ व बनाही सहित कई स्टेशनों पर आज भी शौचालय का नहीं हुआ निर्माण
पीएम के स्वच्छता अभियान की रेलवे उड़ा रहा धज्जिया
कारीसाथ स्टेशन पर नहीं है ये सुविधा
फुट ओवरब्रिज
वेटिंग हॉल
महिला व पुरुष शौचालय
पानी टंकी
सेफ्टी बोर्ड
क्या कहते हैं अधिकारी
दानापुर रेलमंडल के जिन स्टेशनों पर शौचालय की सुविधा नहीं है, वहां पर जल्द शौचालय बना दिया जायेगा. इसके लिए सुलभ इंटरनेशनल से बातचीत चल रही है.
संजय प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर
क्या कहते हैं अधिकारी
बनाही व कारीसाथ रेलवे स्टेशन पर शौचालय बनाने को लेकर डिवीजन के वरीय अधिकारियों को लिखा गया है. सुविधाएं बढ़ाये जाने को लेकर आश्वासन मिला है.
एनके राय, रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर, आरा
पैनल को नहीं छोड़ पाते स्टेशन मास्टर
कारीसाथ स्टेशन पर मात्र तीन स्टेशन मास्टर हैं. हर स्टेशन मास्टर को आठ घंटे पैनल का काम देखना पड़ता है. रेलवे के नियमानुसार पैनल का काम केवल स्टेशन मास्टर ही देख सकते हैं. कोई दूसरा कर्मी पैनल का काम नहीं देख सकता है.