खुशी . संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से आरा पहुंचे वास्कोडिगामा के यात्री
Advertisement
अपनों की खोज में स्टेशन पहुंचे लोग, मिलते ही खिले चेहरे
खुशी . संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से आरा पहुंचे वास्कोडिगामा के यात्री दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर मानिकपुर से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन आरा : यूपी के मानिकपुर में हुए 12741 डाउन वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से आरा में रहनेवाले परिजनों की बेचैनी भी बढ़ गयी. स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की देर शाम […]
दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर मानिकपुर से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
आरा : यूपी के मानिकपुर में हुए 12741 डाउन वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से आरा में रहनेवाले परिजनों की बेचैनी भी बढ़ गयी. स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की देर शाम आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो अपनों से मिलकर परिजनों के चेहरे खिल उठे. संयोग बेहतर है कि इस ट्रेन हादसे में आरा के किसी भी व्यक्ति की हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजामुद्दीन से चलकर बांदा होते हुए मानिकपुर तक जानेवाली यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मानिकपुर से स्पेशल ट्रेन बनाकर पटना तक भेजा गया है. इस ट्रेन को 02741 डाउन स्पेशल ट्रेन के नंबर से चलाया गया. वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के बाकी यात्रियों को 12 बजकर 5 मिनट पर मानिकपुर से रवाना किया गया है, जो मुगलसराय, बक्सर व आरा रुकते हुए पटना तक जायेगी. हर स्टेशन पर पांच मिनट तक का ठहराव दिया गया है, ताकि लोग आराम से उतर सके. स्पेशल ट्रेन शाम 4 बजकर 43 मिनट पर आरा पहुंची.
मोबाइल बंद होने से बेहाल रहे लोग : वास्कोडिगामा एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों के परिजनों ने बताया कि रात से ही मोबाइल बंद है. ऐसे में हमारे परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके कारण हमलोग परेशान है.
हादसे की वजह से घंटों लेट पहुंचीं दादर सहित कई ट्रेनें : हादसे के बाद से मुबंई रूट से आनेवाली ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. लोकमान्य तिलक से आने वाली 12336 डाउन लोकमान्य तिलक-भागलपुर सुपर फास्ट व 15548 डाउन लोकमान्य तिलक-रक्सौल जनसाधरण एक्सप्रेस करीब पांच से छह घंटे लेट हो गयी. इसके कारण इस ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलकर्मियों का कहना था कि पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली यही दो ट्रेनों का परिचालन हादसे की वजह से कुप्रभावित हुआ था.
आरा रेलवे स्टेशन पर खुले हेल्पलाइन पर तैनात रहे कर्मी : वास्को-पटना के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे द्वारा लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. हेल्पलाइन नंबर पर लोग जानकारी ले रहे थे. आरा रेलवे स्टेशन पर 06115-282088 व 231474 नंबर जारी किया गया था, जिस पर लोग फोन कर जानकारी ले रहे थे. हेल्पलाइन नंबर पर टीटीई व आरपीएफ की टीम रजिस्टर लेकर लोगों की मदद कर रही थी. आरा रेलवे स्टेशन पर ईस्ट्र सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बक्सर शाखा के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम, मृगाल कुमार, जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश सहित अन्य रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.
बिहार में बेपटरी हुईं ट्रेनें
01 नवंबर, 1998 उद्यान-आभा तूफान एक्सप्रेस के दुर्घटना में 48 लोगों की हुईं थी मौत
09 दिसंबर, 2002 को रफीगंज में राजधानी एक्सप्रेस डिरेल होने से 130 की मौत
19 अगस्त, 2013 को नवगछिया में राजधानी एक्सप्रेस बेपटरी
12 जून, 2014 को छपरा में डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी की 12 बोगियां पटरी से उतरी थीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement