पैक्स व व्यापार मंडलों को मिली हरी झंडी

तैयारी पूरी . जिले में खोले गये 155 धान क्रय केंद्र, एक से शुरू होगी धान की खरीदारी पैक्स व व्यापार मंडलों को मिली हरी झंडी तैयारी पूरी . जिले में खोले गये 155 धान क्रय केंद्र, एक से शुरू होगी धान की खरीदारी आरा : जिले में कुल 155 क्रय केंद्रों पर धान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 3:56 AM

तैयारी पूरी . जिले में खोले गये 155 धान क्रय केंद्र, एक से शुरू होगी धान की खरीदारी

पैक्स व व्यापार मंडलों को मिली हरी झंडी
तैयारी पूरी . जिले में खोले गये 155 धान क्रय केंद्र, एक से शुरू होगी धान की खरीदारी
आरा : जिले में कुल 155 क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी किसानों से की जायेगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी कर ली है. सभी क्रय केंद्रों के जिला को-ऑपरेटिव पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों के द्वारा जांच करवा ली है. जांच के बाद सभी पैक्स सहित व्यापार मंडलों को धान खरीदारी के लिए हरी झंडी दे दी गयी है. इस कारण किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
उनका धान क्रय केंद्रों पर आसानी से खरीदा जायेगा. जिले के सभी 14 प्रखंडों में किसानों की सुविधा के लिए धान क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं. धान बेचने के लिए प्रतीक्षा कर रहे किसानों की प्रतीक्षा अब समाप्त हो जायेगी. प्रशासन द्वारा उनके धान की खरीदारी की जायेगी. 17 प्रतिशत नमी होने पर धान खरीदा जायेगा. हालांकि विभाग के द्वारा नमी 19 प्रतिशत तक करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है.
एक दिसंबर से 31 मार्च तक होगी धान की खरीदारी :
जिले में किसानों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन द्वारा एक दिसंबर से 31 मार्च तक धान की खरीदारी की जायेगी. हालांकि विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में 15 नवंबर से ही धान की खरीदारी की जानी थी, पर जिले में धान की फसल की कटाई अभी पूरी तरह नहीं हुई है. वहीं पैक्स व व्यापार मंडलों की स्थिति की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचलाधिकारियों द्वारा करायी जा रही थी. इसे लेकर खरीदारी एक दिसंबर से शुरू की जायेगी.
1.11 लाख मीटरिक टन धान खरीद का है लक्ष्य : वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले में 1 लाख 11 हजार मीटरिक टन धान खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो सके.
जबकि गत वर्ष भी इतना ही धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि गत वर्ष महज 64 हजार 516 मीटरिक टन ही किसानों से धान की खरीदारी हो पायी थी, पर इस वर्ष प्रशासन का पूरा प्रयास है कि लक्ष्य को पूरा
किया जा सके.
147 पैक्स व 8 व्यापार मंडल में बनाये गयेे क्रय केंद्र
जिले में कुल 155 धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की खरीदारी की जायेगी, जबकि गत वर्ष 143 क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी की गयी थी. इनमें इस वर्ष 147 पैक्स व 8 व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी की जायेगी. जबकि गत वर्ष 135 पैक्स व 8 व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी की गयी थी.
आधार कार्ड है जरूरी : किसानों द्वारा धान की बिक्री के लिए आधार कार्ड देना जरूरी है. जिन किसानों का आधार कार्ड नहीं है, उनका निबंधन सहकारिता विभाग में धान खरीद के लिए नहीं किया जायेगा. योजना में गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने किसानों के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य किया गया है.
एसएफसी द्वारा भुगतान नहीं किये जाने से कई सोसाइटी नहीं खरीदेंगे धान : जिले में धान खरीद के लिए 155 पैक्स व व्यापार मंडल का लक्ष्य रखा गया है. जबकि एसएफसी द्वारा 20 सोसाइटी का भुगतान नहीं किये जाने से इन सोसाइटियों द्वारा धान की खरीदारी नहीं की जायेगी. इससे किसानों को काफी असुविधा होगी. जबकि सहकारिता विभाग द्वारा बार-बार सोसाइटियों को भुगतान करने के लिए एसएफसी को लिखा जा रहा है, पर एसएफसी द्वारा आनाकानी करने से भुगतान नहीं हो पा रहा है. इस कारण सोसाइटी डिफाल्टर घोषित की जा चुकी है.
प्रखंडों में क्रय केंद्रों की संख्या
प्रखंड पैक्स की संख्याव्यापार मंडल
आरा 90
अगिआंव 131
चरपोखरी 111
बिहिया 100
गड़हनी 91
जगदीशपुर 151
कोइलवर 51
संदेश 81
सहार 80
तरारी 181
उदवंतनगर 140
पीरो 221
शाहपुर 40
बड़हरा 20
पांच हजार किसानों ने कराया है निबंधन
धान बेचने के लिए अब तक पांच हजार किसानों ने सहकारिता विभाग में निबंधन करा लिया है. निबंधन का कार्य जारी है. नियमानुसार जो किसान विभाग में धान बिक्री के लिए निबंधन कराते हैं, सरकार द्वारा उनका ही धान खरीदा जाता है. निबंधन कराने का सिलसिला मार्च तक चलेगा. वहीं खरीदारी भी मार्च तक की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version