पेंडिंग केसों की संख्या पर भड़के पुलिस कप्तान

तीनों डीएसपी को सौंपा टास्क एसपी की समीक्षात्मक बैठक में सामने आये वर्षों से लंबित मामूली मामले कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया गया टास्क आरा : पेंडिंग केसों की संख्या पर भड़के एसपी ने तीनों डीएसपी को केसों का बोझ कम करने का टास्क सौंपा है. एसपी की समीक्षात्मक बैठक में वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 6:13 AM

तीनों डीएसपी को सौंपा टास्क

एसपी की समीक्षात्मक बैठक में सामने आये वर्षों से लंबित मामूली मामले
कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया गया टास्क
आरा : पेंडिंग केसों की संख्या पर भड़के एसपी ने तीनों डीएसपी को केसों का बोझ कम करने का टास्क सौंपा है. एसपी की समीक्षात्मक बैठक में वर्षों से लंबित मामूली मामले सामने आये. एसपी अवकाश कुमार ने तीनों डीएसपी के साथ बैठक कर इन मामलों की समीक्षा की. एसपी की मानें तो जिले में मामूली कारणों से तीन से पांच साल तक के दहेजहत्या व महिला उत्पीड़न के मामले लंबित हैं. कुछ मामले तो बहुत पुराने भी पेंडिंग पड़े हैं. ऐसे में सभी एसडीपीओ को इस मामले में रुचि दिखाते हुए कांडों के निष्पादन करने में तेजी लाने को कहा गया है. एसपी ने कहा कि अनावश्यक रूप से इस तरह के मामलों को नहीं लटकाया जाये.
मामले पेंडिंग रहने से आरोपितों की गिरफ्तारी व सजा दिलाने में परेशानी हो रही है. दहेज प्रताड़ना के मामलों के निष्पादन के भी निर्देश दिये गये. एसपी ने कहा कि पुराने मामले के आरोपितों को सजा मिलने से दहेज के लिए प्रताड़ित करनेवालों को सबक मिलेगी. साथ ही सभी थानेदारों व जांच अफसरों को वरीय अफसरों से मिलकर दिशा-निर्देश लेकर केस का डिस्पोजल करने को कहा गया. बैठक में एएसपी दयाशंकर, एसडीपीओ संजय कुमार व डॉ रेशु कृष्णा शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version