पिकअप व स्कूली वाहन में हुई टक्कर, चालक जख्मी
आमने-सामने दोनों वाहनों की हुई टक्कर गाड़ी में फंसे वाहनचालक को ग्रामीणों के सहयोग निकाला गया बाहर बिहिया : आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना गांव मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह में एक पिकअप भान व स्कूली वाहन में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों हीं वाहनों के […]
आमने-सामने दोनों वाहनों की हुई टक्कर
गाड़ी में फंसे वाहनचालक को ग्रामीणों के सहयोग निकाला गया बाहर
बिहिया : आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना गांव मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह में एक पिकअप भान व स्कूली वाहन में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों हीं वाहनों के चालक बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना में जख्मी स्कूली मैक्सिमो वाहन का चालक शाहपुर थाना क्षेत्र के टिकठी गांव निवासी राधेश्याम प्रसाद और पिकअप वाहन का चालक पटना निवासी रिंकू कुमार का इलाज शाहपुर के निजी क्लिनिकों में कराया गया.
जानकारी के अनुसार शाहपुर स्थित ज्ञान स्थली स्कूल का वाहन बच्चों को लेने के लिए बिहिया चौरास्ते की तरफ खाली ही आ रहा था. इसी दौरान पटना से जियो मोबाइल कंपनी का सामान लेकर बक्सर की ओर जा रहे अनियंत्रित पिकअप वाहन से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों ही वाहनाें के चालक जख्मी हो गये. यह संयोग ही था कि स्कूली वाहन में कोई भी बच्चा नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना को लेकर हाईवे पर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही. वाहनों की टक्कर के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे गये और वाहनों से दोनों चालकों को निकालकर इलाज के लिए शाहपुर ले जाया गया. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.