एंबुलेंस में तेल व ऑक्सीजन नहीं रहने से बच्चे की मौत
मरीज के पास रुपये नहीं होने से समय पर एंबुलेंस में नहीं भरा जा सका पेट्रोल बेहतर इलाज के लिए पीएचसी, बड़हरा से सदर अस्पताल किया गया रेफर आरा/बड़हरा : जिले के बड़हरा प्रखंड के मनी छपरा गांव एक नवजात की समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंचने की वजह से मौत हो गयी. मनी छपरा के […]
मरीज के पास रुपये नहीं होने से समय पर एंबुलेंस में नहीं भरा जा सका पेट्रोल
बेहतर इलाज के लिए पीएचसी, बड़हरा से सदर अस्पताल किया गया रेफर
आरा/बड़हरा : जिले के बड़हरा प्रखंड के मनी छपरा गांव एक नवजात की समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंचने की वजह से मौत हो गयी. मनी छपरा के रहनेवाले बुध नारायण यादव की पत्नी मंजू देवी को सोमवार की देर शाम प्रसव पीड़ा होने लगी.
इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी, बड़हरा में भर्ती कराया. स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय डॉक्टरों ने सदर अस्पताल, आरा में रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस नहीं था. इसके कारण उसे हॉस्पिटल ले जाने में देर होने लगी.
इसके कारण नवजात बच्चे की तबीयत और बिगड़ने लगी. सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उसे ऑक्सीजन लगाने की आवश्यकता महसूस हुई, लेकिन ऑक्सीजन भी नहीं मिला. करीब चार घंटे तक ऑक्सीजन व तेल के चक्कर में पीसकर नवजात की मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से लोगों में काफी आक्रोश है.
इस घटना से दुखी परिजनों ने कहा कि इस मामले को लेकर वे लोग आंदोलन करेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी हमें नहीं मिली है. एंबुलेंस सेवा को एनजीओ के हवाले कर दिया गया है. ऐसे में हमारे स्तर से कोई चूक नहीं हुई है.
अरविंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बड़हरा