आरा : पटना से सासाराम जाने वाली 53211 अप पैसेंजर ट्रेन बुधवार की शाम अपने निर्धारित समय से चार मिनट पहले ही खुल गयी. भारतीय रेलवे के इस अनोखा कारनामे की वजह से कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल अधिकारियों से की है. हालांकि रेलवे ट्रेन पहले रवाना होने से इन्कार कर रहा है.
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि बुधवार की शाम पटना से आने वाली पैसेंजर ट्रेन शाम 4 बजकर 48 मिनट पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर आकर खड़ी हुई. इस ट्रेन का खुलने का समय शाम पांच बजे है, लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन चार मिनट पहले ही सासाराम के लिए रवाना हो गयी. रेलवे की इस लापरवाही से यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्री ट्रेन में सवार भी नहीं हो सके. इस मामले को लेकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से पूछा गया,
तो उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लोड ज्यादा होने की वजह से सिग्नल 4 बजकर 56 मिनट पर दे दिया गया था. हालांकि ट्रेन के पहले रवाना होने के सवाल पर उन्होंने गार्ड व ड्राइवर के ऊपर है कि समय से गाड़ी को रवाना करें.