आरा में दुर्घटना, अरवल के चालक की माैत

बक्सर से गोभी लाद कर आ रहा था चालक दुखद. गजराजगंज ओपी के छोटकी सासाराम पुल के समीप हुआ हादसा आरा : गजराजगंज ओपी थाने के छोटकी सासाराम पुल के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन पेड़ से टकरा गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 6:10 AM

बक्सर से गोभी लाद कर आ रहा था चालक

दुखद. गजराजगंज ओपी के छोटकी सासाराम पुल के समीप हुआ हादसा
आरा : गजराजगंज ओपी थाने के छोटकी सासाराम पुल के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन पेड़ से टकरा गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, साथ बैठा दूसरा व्यक्ति भी जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चालक अरवल जिले के कुर्था थाने के कुर्था गांव निवासी आनंदी प्रसाद का पुत्र गोपाल प्रसाद था. वहीं जख्मी दिनेश कुमार बताया जा रहा है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि चालक गोपाल बक्सर जिले के भोजपुर से पिकअप पर गोभी लाद कर आरा आ रहा था, तभी छोटकी सासाराम पुल के समीप हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर गजराजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी गोपाल के घर में मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये तथा पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर चले गये. इस संबंध में गजराजगंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गया, जिससे उसमें सवार एक की मौत हो गयी. दूसरा जख्मी हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. इससे कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन भी बाधित हुआ. लेकिन, फिर स्थिति सामान्य हो गयी.
मौत की सूचना पर गोपाल के घर में मातम
पिकअप वैन चलाकर गोपाल अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था. गुरुवार को वह व्यापारी का गोभी लादने बक्सर गया था. लौटने के क्रम में वह हादसे का शिकार हो गया. गोपाल की मौत की खबर मिलते ही उसके गांव में मातम पसर गया है. पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में केवल रोने-चीखने की आवाज सुनायी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version