सिम से हुई मृतक की पहचान बक्सर का रहनेवाला था शेरू

आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव के समीप युवक की गोली मारकर की गयी थी हत्या आरा/जगदीशपुर : पॉकेट से मिले सिम के आधार पर मृतक की पहचान रविवार को पुलिस ने कर ली. आयर थाना क्षेत्र के पसउर बलिगांव पथ पर शनिवार की सुबह पुलिस ने एक युवक की गोली मारकर हत्या किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 8:36 AM
आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव के समीप युवक की गोली मारकर की गयी थी हत्या
आरा/जगदीशपुर : पॉकेट से मिले सिम के आधार पर मृतक की पहचान रविवार को पुलिस ने कर ली. आयर थाना क्षेत्र के पसउर बलिगांव पथ पर शनिवार की सुबह पुलिस ने एक युवक की गोली मारकर हत्या किया गया शव बधार से बरामद किया था.
मृतक के पॉकेट से मिले सिम के आधार पर उसकी पहचान हुई. हालांकि हत्यारों की तलाश अब भी जारी है. मृतक की पहचान बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मुहल्ला निवासी शमशुद्दीन अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र हसामुद्दीन उर्फ शेरू के रूप में की गयी है. सिम को जब लोकेट किया गया और पुलिस ने जब बात की तो उसके पिता से बात हुई.
पुलिस की सूचना के बाद उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की. हालांकि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है.
उम्मीद जतायी जा रही है कि बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.पुलिस ने सिम जैसे ही किया चालू, पिता का आ गया फोन: मृतक के पॉकेट से एक छोटा-सा सिम मिला, जिससे घटना की कुछ परतें खुलीं और युवक की पहचान हुई.
पुलिस ने उस सिम को दूसरे मोबाइल में जैसे ही डाला वैसे ही मृतक के पिता ने फोन किया, जब पुलिस ने उनका नाम जानना चाहा तो उसने बताया कि मैं अपने बेटे के पास फोन किया हूं. इसके बाद जाकर पूरा मामला स्पष्ट हुआ.
मृतक के पिता शमशुद्दीन ने बताया कि उसका बेटा कोलकाता के कुलगछिया में अपने मामा के पास काम करने गया हुआ था. वहां से वह बोलकर निकला कि बिहार एक दोस्त की शादी में जा रहा हूं, लेकिन उसी दिन से बच्चे का मोबाइल बंद है. नंबर पर लगातार प्रयास किया जा रहा था, लेकिन बात नहीं हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version