बिहार : मनपसंद गाना नहीं बजा तो दो बरातियों को मार दी गोली…जानें पूरा मामला

एक के छाती तो दूसरे के पैर में लगी है गोली घटना को लेकर गांव में मची रही अफरातफरी आरा (भोजपुर) : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सारंगपुर गांव में रविवार की देर शाम द्वार पूजा के समय मनमाफिक गाने की फरमाइश का विरोध करने पर गांव के ही एक युवक ने दो बरातियों को गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 8:05 AM
एक के छाती तो दूसरे के पैर में लगी है गोली
घटना को लेकर गांव में मची रही अफरातफरी
आरा (भोजपुर) : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सारंगपुर गांव में रविवार की देर शाम द्वार पूजा के समय मनमाफिक गाने की फरमाइश का विरोध करने पर गांव के ही एक युवक ने दो बरातियों को गोली मार दी.
गंभीर स्थिति में जख्मी बक्सर जिले के सिमरी थाने के धनहा निवासी सोनू ततवा व अंकित ततवा को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से सोनू ततवा को पटना रेफर कर दिया गया. सोनू ततवा को सीने में तथा अंकित ततवा को पैर में गोली लगी है. ओपी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि गोली चलानेवाले युवक की पहचान कर ली गयी है, जख्मियों का फर्द बयान आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार, सारंगपुर निवासी ध्रुव कुमार साह की पुत्री की रविवार को बक्सर जिले के सिमरी थाने के धनहा गांव से बरात आयी हुई थी.
लड़की के दरवाजे पर द्वार पूजा की रस्म चल रही थी. तभी मनमाफिक गाने की फरमाईश का विरोध करने पर गांव के एक युवक ने दो सोनू व अंकित ततवा को गोली मार दी. इससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version