महिला हुई बेहोश, लोगों ने किया हंगामा

अफरातफरी. राशन कार्ड के िलए आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाणपत्र बनवाने उमड़ी भीड़ पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति हुई नियंत्रित,मची रही अफरातफरी चरपोखरी : नये राशन कार्ड एवं खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पंचायतवार लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस बीच लोगों ने हंगामा मचाया और जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 4:31 AM

अफरातफरी. राशन कार्ड के िलए आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाणपत्र बनवाने उमड़ी भीड़

पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति हुई नियंत्रित,मची रही अफरातफरी
चरपोखरी : नये राशन कार्ड एवं खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पंचायतवार लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस बीच लोगों ने हंगामा मचाया और जमकर नारेबाजी की. लोगों ने प्रखंड प्रशासन से काउंटर बढ़ाने की मांग की है. राशन कार्ड बनाने के लिए प्रखंड प्रशासन ने शनिवार से मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने का कार्य शुरू किया गया है. शुरू के दो दिनों तक लोगों को पता नहीं था, जिसकी वजह से भीड़ कम थी,
लेकिन जैसे ही गांव के लोगों को पता चला कि नये राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा हो रहा है फिर क्या लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुवार को स्थिति यह हुई की काउंटर कम पड़ गये और मारामारी के बीच हंगामा बरप गया. इतना ही नहीं भीड़ इस तरह बढ़ गयी की लाइन में खड़ी एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे आंचल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी में पहुंचाया गया.
महिला के गिरने के बाद उपस्थित लोग आक्रोशित हो गये और प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए हंगामा करने लगे. बाद में मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग करायी गयी.
काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग: आरटीपीएस काउंटर पर लग रही भीड़ को देखते हुए लोगों ने काउंटर बढ़ाने की मांग वरीय अधिकारी से की है.
प्रखंड में एक ही आरटीपीएस काउंटर है, जिसमें जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह और वृद्धावस्था पेंशन सहित कई अन्य आवेदन लिए जाते हैं. अब इसी काउंटर पर शनिवार से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा किया जा रहा है, जिससे दूर-दूर के गांव से आये लोगों को आवेदन भरने के लिए कई घंटे लाइन में लगे रहना पड़ रहा है. कभी-कभी तो लाइन में खड़े-खड़े समय खत्म हो जा रहा है. समाजसेवी लाल मुक्ति पासवान, वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू साह ने वरीय अधिकारी से आरटीपीएस काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग की है.
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है भीड़ को देखते हुए अगले दिन से अलग काउंटर की व्यवस्था की जाये. संभावना है कि शुक्रवार से काउंटर बढ़ सकता है. काउंटर बढ़ने के बाद स्थिति में सुधार हो जायेगा.
अबू नसर,अंचलाधिकारी चरपोखरी

Next Article

Exit mobile version