विवाहिता की गला दबाकर हत्या

अगिआंव : पवना थाना क्षेत्र के महुली टोला गांव एक विवाहिता की हत्या गला घोंटकर कर दी गयी. हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाये जाने की तैयारी ही चल रही थी कि गांववालों को इसकी भनक लग गयी. इसी बीच किसी ने मायकेवालों को सूचना दे दी. मृतक के मायकेवालों ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 3:59 AM

अगिआंव : पवना थाना क्षेत्र के महुली टोला गांव एक विवाहिता की हत्या गला घोंटकर कर दी गयी. हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाये जाने की तैयारी ही चल रही थी कि गांववालों को इसकी भनक लग गयी. इसी बीच किसी ने मायकेवालों को सूचना दे दी. मृतक के मायकेवालों ने इस मामले को लेकर थाने में मृतक के पति सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. मृतका की पहचान कमलेश कुमार की पत्नी कलावती देवी के रूप में हुई है.

ग्रामीणों के मुताबिक गांव की एक महिला उनके घर कुछ काम से पहुंची, तो विवाहिता का शव देख घबरा गयी. उसके घर में आवाज लगायी तो घर में कोई नहीं था. सभी घर छोड़ फरार हो गये थे. इसके बाद तुरंत ग्रामीणों ने पवना थाने को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि विवाहिता का शव घर के आंगन में पुआल पर रखा है और घर के लोग फरार हैं. पुलिस ग्रामीणों से पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि महिला कमलेश कुमार की पत्नी कलावती देवी है.

वहीं महिला के भाई और पिता ने दहेज के आरोप लगाते हुए कहा की हमारी बच्ची को दहेज के लिए हत्या कर दी गयी है. थानाध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि मृतक के भाई मिथलेश कुमार के बयान पर पति कमलेश सिंह, ससुर शिवबच्चन सिंह, देवर बुधन सिंह व ननद सहित साल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है.

मृतक के पति सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर
हत्या के बाद घर छोड़कर फरार हो गये थे घर वाले

Next Article

Exit mobile version