तूफान एक्सप्रेस में इलाहाबाद से लादा गया था लहसुन

बिना बुक कराये जेनरल बोगी में भरा हुआ था लहसुन आरा : दानापुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम के आदेश में रविवार को आगरा से हावड़ा जा रही 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस में आरा स्टेशन पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सात बोरे में रखे करीब 15 क्विंटल लहसुन को टीटीई व आरपीएफ की टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 5:53 AM

बिना बुक कराये जेनरल बोगी में भरा हुआ था लहसुन

आरा : दानापुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम के आदेश में रविवार को आगरा से हावड़ा जा रही 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस में आरा स्टेशन पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सात बोरे में रखे करीब 15 क्विंटल लहसुन को टीटीई व आरपीएफ की टीम ने बरामद कर लिया.

यह कार्रवाई ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की शिकायत पर की गयी. जानकारी के मुताबिक रविवार को तूफान एक्सप्रेस की जनरल बोगी में अवैध तरीके से सामान ले जाने की यात्रियों ने शिकायत दानापुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार से कर दी. इसके बाद डीसीएम ने फौरन कार्रवाई करने का आदेश आरा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टीटीई व आरपीएफ को दी.

सूचना मिलते ही अधिकारी एक्शन में आये और ट्रेन के आते ही घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी गयी. इस क्रम में कारोबारी तो भागने में सफल रहे, पर ट्रेन की जेनरल बोगी से सात बोरों में करीब 15 क्विंटल लहसुन जब्त कर लिया गया.

शिकायत करते ही हुई कार्रवाई : दानापुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार जब से पदभार ग्रहण किये है. इसके बाद अधिकारियों के काम करने का तौर-तरीका भी बदल गया है. कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं सुननेवाले अधिकारी एक शिकायत पर कार्रवाई कर रहे हैं.

पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई : इससे पहले इनक्वायरी बंद रहने की शिकायत पर भी कॉमर्शियल विभाग की टीम ने आरा, पाटलिपुत्रा व बख्तियारपुर में छापेमारी की थी. इस दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर इनक्वायरी बंद मिला था, जिस पर कार्रवाई करते हुए दो हजार का जुर्माना ठोका गया था.

Next Article

Exit mobile version