सीएम के विकास यात्रा को लेकर अफसर अलर्ट

प्रत्येक प्रखंड से एक गांव का किया गया चयन आरा : मुख्यमंत्री के आगामी भोजपुर में विकास यात्रा की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. इसके लिए हरेक प्रखंड से एक पंचायत को चिह्नित कर शत-प्रतिशत योजनाओं का कार्यान्वयन करने का निर्देश दिया गया. उदवंतनगर में मसाढ़ पंचायत, संदेश में बाघा, पीरो में रजिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 3:46 AM

प्रत्येक प्रखंड से एक गांव का किया गया चयन

आरा : मुख्यमंत्री के आगामी भोजपुर में विकास यात्रा की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. इसके लिए हरेक प्रखंड से एक पंचायत को चिह्नित कर शत-प्रतिशत योजनाओं का कार्यान्वयन करने का निर्देश दिया गया. उदवंतनगर में मसाढ़ पंचायत, संदेश में बाघा, पीरो में रजिया, गड़हनी में बराह, जगदीशपुर में दावा, बिहिया में कटिया, आरा सदर में मखदुमपुर डुमरा, बड़हरा में विशुनपुर, चरपोखरी में सेमरांव, अगिआंव में अगिआंव, तरारी में इमादपुर पंचायत को चयनित कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष अभियान चलाकर सभी सरकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन कराने तथा प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी को सशक्त मॉनीटरिंग एवं फॉलोअप करने का निर्देश दिया गया.
उन पंचायतों में सरकार की सात निश्चय योजना, खुले में शौच से मुक्ति, बिजली बिल सुधार, एपीएल कनेक्शन, पौधारोपण, आपूर्ति, पेंशन सहित पैक्स को मॉडल पैक्स के रूप में विकसित करने, धान अधिप्राप्ति का पंजी संधारण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उन पंचायतों में विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों का सुव्यवस्थित संचालन कराने तथा उन पंचायतों में राजस्व शिविर लगाकर अंचलाधिकारी को भूमि की समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया गया.
शराबबंदी व दहेज प्रथा के अभियान पर रहे फोकस
जिलाधिकारी ने सरकार की शराबबंदी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने तथा पंचायत, प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए संचालित गतिविधियों का फॉलोअप करने का निर्देश दिया गया. साथ ही 21 जनवरी को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने तथा सफल बनाने के लिए अधिकारियों को प्रखंड, अनुमंडल स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठकों में उन्हें इस आशय की जानकारी देने तथा भाग लेने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया. सभी प्रखंडस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति बीडीओ के पास प्रतिदिन बनाने एवं प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version