सकड्डी-संदेश पथ दो घंटे रहा जाम

कोइलवर : बालू व्यवसायियों द्वारा बुलाया गया भोजपुर बंद मिलाजुला असर चांदी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. बालू व्यवसाय से जुड़े लोगो ने चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा के समीप सकड्डी-सन्देश पथ को दो घंटे तक जाम कर दिया. इससे उक्त पथ पर वाहनों की रफ्तार अचानक थम-सी गयी. सड़क जाम कर रहे लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 6:10 AM

कोइलवर : बालू व्यवसायियों द्वारा बुलाया गया भोजपुर बंद मिलाजुला असर चांदी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. बालू व्यवसाय से जुड़े लोगो ने चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा के समीप सकड्डी-सन्देश पथ को दो घंटे तक जाम कर दिया. इससे उक्त पथ पर वाहनों की रफ्तार अचानक थम-सी गयी. सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा की बालू के बंद होने से उनके सामने भूखे मरने की स्थिति आ गयी है.

जाम के कारण उक्त पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थान की ओर चल पड़े. स्कूली वाहन भी दो घंटे तक जाम में फंसे रहे. जाम की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर जाम हटाया.

बाधित रहीं ये ट्रेनें
अप लाइन : पटना-मुगलसराय पैसेंजर, पटना-रघुनाथपुर पैसेजर, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक, डाउन लाइन में : संघमित्रा एक्सप्रेस, दादर-भागलपुर एक्सप्रेस, उदना-दानापुर एक्सप्रेस, बक्सर-पटना पैसेंजर

Next Article

Exit mobile version