मुखिया के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग
शहर में नगर थाना क्षेत्र की चरखंभा गली में दिनदहाड़े हुई वारदात फायरिंग में कुख्यात बोतल महतो गिरोह का हाथ, कुत्ते की मौत आरा : शहर की चरखंभा गली में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला मुखिया के घर पर चढ़कर जमकर फायरिंग की. इस दौरान बदमाशों ने करीब डेढ़ […]
शहर में नगर थाना क्षेत्र की चरखंभा गली में दिनदहाड़े हुई वारदात
फायरिंग में कुख्यात बोतल महतो गिरोह का हाथ, कुत्ते की मौत
आरा : शहर की चरखंभा गली में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला मुखिया के घर पर चढ़कर जमकर फायरिंग की. इस दौरान बदमाशों ने करीब डेढ़ दर्जन राउंड फायरिंग की. इसमें मुखिया व उसके परिवार के लोग तो बाल-बाल गये, लेकिन दरवाजे पर बंधे कुत्ते की मौत हो गयी. दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवा में फायरिंग करते हुए भाग गये. ताबड़तोड़ फायरिंग से जहां मुखिया के घर के लोग दहशत में आ गये. वहीं पूरे मुहल्ला कांप उठा. सूचना पाकर मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची. हालांकि बदमाश फरार हो चुके थे. छानबीन में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली व 11 खोखे बरामद किया.
पुलिस के मुताबिक अगिआंव प्रखंड की करवासीन पंचायत की मुखिया डॉ आशा रानी का शहर की चरखंभा गली में घर है. पांच दिन पहले कुख्यात बोतल महतो द्वारा मुखिया से रंगदारी की मांग की गयी थी. इस बीच सोमवार को मुखिया अपने परिजनों के साथ घर पर थी. इसी बीच अपाची बाइक पर सवार तीन लोग उनके घर पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी गयी. सूचना मिलते ही दारोगा कुमार रवींद्र व बुधन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन पकड़ में नहीं आ सके. पुलिस अपराधियों की पहचान व छानबीन में जुट गयी है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इधर, पुलिस द्वारा कुत्ते का पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम भी कराया गया.