बक्सर-आरा हाइवे व बिहिया-जगदीशपुर पथ घंटों रखा जाम
बिहिया : राज्य में बालू व गिट्टी को लेकर बिहार बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह से ही सड़कों पर उतर गये थे. राजद कार्यकर्ता बिहिया नगर का भ्रमण करते हुए पावर सब स्टेशन के नजदीक पहुंचे और बिहिया-जगदीशपुर मार्ग को जाम कर सड़क पर बैठ गये. इससे उक्त मार्ग पर वाहनों […]
बिहिया : राज्य में बालू व गिट्टी को लेकर बिहार बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह से ही सड़कों पर उतर गये थे. राजद कार्यकर्ता बिहिया नगर का भ्रमण करते हुए पावर सब स्टेशन के नजदीक पहुंचे और बिहिया-जगदीशपुर मार्ग को जाम कर सड़क पर बैठ गये. इससे उक्त मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. कार्यक्रम का नेतृत्व राजद पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुराद हुसैन व प्रखंड राजद अध्यक्ष सियाराम यादव ने संयुक्त रूप से किया.
बिहार बंद कार्यक्रम में बिहिया नगर राजद अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ, मो. ईशु, विजय यादव, सुरेंद्र यादव, जगदीश सिंह, संजय यादव, बबन यादव, राधेश्याम यादव, राजेश यादव, मंटू यादव, वकील यादव, राजेंद्र शर्मा, इंद्रदेव चौबे समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल रहे.