ठंड व कोहरे की वजह से आज रद्द रहेंगी आठ ट्रेनें

दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का ज्यादा असर ट्रेनों के लगातार रद्द होने से यात्रियों को हो रही परेशानी आरा : उत्तर भारत से होकर आनेवाली ट्रेनों पर कोहरे व ठंड का ज्यादा असर है. पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली आठ ट्रेनें शुक्रवार को आरा व पटना नहीं आयेंगी. ऐसे में यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का ज्यादा असर

ट्रेनों के लगातार रद्द होने से यात्रियों को हो रही परेशानी
आरा : उत्तर भारत से होकर आनेवाली ट्रेनों पर कोहरे व ठंड का ज्यादा असर है. पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली आठ ट्रेनें शुक्रवार को आरा व पटना नहीं आयेंगी. ऐसे में यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी. रेलवे द्वारा दी गयी सूचनाओं के मुताबिक जम्मू-तवी से आनेवाली 12332 डाउन हिमगिरि एक्सप्रेस, 12394 नयी दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस, 13119 अप सियालदह-दिल्ली अपर इंडिया एक्सप्रेस, 13257 अप दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 13258 डाउन आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, अप व डाउन की महानंदा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. ये ट्रेनें आरा व पटना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को नहीं आयेंगी. इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
श्रमजीवी के पहुंचते ही टूट पड़े यात्री
दिल्ली जानेवाली ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुवार की दोपहर राजगीर से नयी दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी के पहुंचते ही इसमें सवार होने के लिए यात्री टूट पड़े. स्लीपर से लेकर जनरल बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. आरा होकर जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल करीब पांच घंटे लेट चल रही थी. जनसाधारण पहले से ही रद्द है. ऐसे में सभी यात्री श्रमजीवी में सवार होने के लिए जद्दोजहद करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >