जदयू नेता पर हमला, 50 राउंड फायरिंग
चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार पर 13 की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम आरा : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार पर शनिवार की देर शाम हथियार बंद अपराधियों ने जदयू के प्रखंड सचिव पर अचानक जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें जदयू के प्रखंड सचिव बाल- बाल बच गये. […]
चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार पर 13 की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
आरा : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार पर शनिवार की देर शाम हथियार बंद अपराधियों ने जदयू के प्रखंड सचिव पर अचानक जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें जदयू के प्रखंड सचिव बाल- बाल बच गये. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने 50 राउंड फायरिंग की. पुलिस ने मौके से छह खोखा बरामद किया है. घटना के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गयी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि चरपोखरी प्रखंड के जदयू प्रखंड सचिव मनैनी गांव निवासी पंकज उपाध्याय प्रखंड कार्यालय से शनिवार की देर शाम अपने गांव लौट रहे थे.
इसी क्रम में घात लगाये हथियारबंद अपराधी मनैनी बाजार के समीप घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी. किसी तरीके से जान बचाकर वहां से पंकज भाग गये. हालांकि एक हथियारबंद अपराधी को पहचान कर ली गयी है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी.इस संबंध में जदयू प्रखंड सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि वह बाइक से चरपोखरी बाजार से अपने गांव जा रहा था,
तभी मनैनी बाजार के समीप घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि जदयू के प्रखंड सचिव पर पूर्व में भी हमला हो चुका है.