हत्या कर रेल ट्रैक के समीप फेंका अज्ञात युवक का शव
बिहिया : थाना क्षेत्र के बनाही रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेल क्राॅसिंग से लगभग दो सौ गज पूरब रेल ट्रैक के समीप से सोमवार की दोपहर में बिहिया पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक रस्सी भी बरामद की है. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया […]
बिहिया : थाना क्षेत्र के बनाही रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेल क्राॅसिंग से लगभग दो सौ गज पूरब रेल ट्रैक के समीप से सोमवार की दोपहर में बिहिया पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक रस्सी भी बरामद की है. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि शव का मुआयना करने से ऐसा जाहिर होता है
कि युवक की हत्या रस्सी से गला घाेंट कर की गयी है. मृतक के गले व हाथ पर रस्सी का निशान पाया गया है. पुलिस ने बताया कि उक्त युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को रेल ट्रैक पर लाकर डाल दिया गया था. बाद में रविवार की रात्रि को ऑन ड्यूटी रेलकर्मियों ने शव को रेल ट्रैक से हटाकर रख दिया था ताकि रेल परिचालन बाधित न हो सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया है तथा मृतक के पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है.