कर्मियों व शिक्षकों ने दहेज व बाल विवाह का प्रतिकार करने का लिया संकल्प

पीरो/बिहिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अाह्वान पर शुरू दहेज व बाल विवाह विरोधी अभियान को अपना समर्थन देते हुए साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े टोला सेवकों, तालीमी मरकज के स्वयंसेवकों, लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरक व वरीय प्रेरकों तथा शिक्षकों ने दहेज न लेने- देने व बाल विवाह का हर स्तर पर विरोध करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 4:47 AM

पीरो/बिहिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अाह्वान पर शुरू दहेज व बाल विवाह विरोधी अभियान को अपना समर्थन देते हुए साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े टोला सेवकों, तालीमी मरकज के स्वयंसेवकों, लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरक व वरीय प्रेरकों तथा शिक्षकों ने दहेज न लेने- देने व बाल विवाह का हर स्तर पर विरोध करने का संकल्प दोहराया. पीरो प्रखंड संसाधन केंद्र में बीईओ नूतन सिन्हा व साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयक श्रीनाथ प्रसाद के नेतृत्व में साक्षरता कर्मियों व टोला सेवकों, तालीमी मरकज के स्वयंसेवकों ने कहा दहेज व बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर किये बिना स्वस्थ व स्वच्छ समाज का निर्माण संभव नहीं है.

इन सामाजिक बुराइयों के कारण हमारा समाज आज भी काफी पिछड़ा है. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि इन सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किये गये अभियान में सहयोग करें. बुधवार को बीआरसी में जुटे साक्षरताकर्मियों ने संकल्प लिया कि वे अपने बेटे बेटियों की शादी में दहेज का लेन-देन नहीं करेंगे, जहां कहीं भी बाल विवाह होगा उसका बहिष्कार करेंगे और बाल विवाह रोकने के लिए हर संभव कदम उठायेंगे. इस कार्यक्रम में बीआरपी राजेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, मुख्तार आलम, सीआरसीसी संतोष कुमार, रविकांत सिंह, मनजी सिंह, वीरेंद्र सिंह, शिक्षिका नीलम कुमारी, पल्लवी प्रियदर्शनी, राकेश कुमार सिंह सहित कई अन्य शिक्षक व साक्षरताकर्मी शामिल हुए.

बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ विद्यालयों में लिखे जायेंगे स्लोगन : बिहिया. प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित बीआरसी केंद्र में बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता बीईओ सत्येंद्र कुमार ने की. बैठक में विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही विद्यालयों की रंगाई-पुताई करने एवं स्कूलों की चहारदीवारी पर बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ व स्वच्छता अभियान को स्लोगन लिखवाने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया.
इस अवसर पर 10 से 21 जनवरी तक संकुल स्तर पर तथा 25 से 31 जनवरी तक प्रखंड स्तर पर बिहार सब-जूनियर मीट प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा गैस कनेक्शन की उपयोगिता की मांग व मध्याह्न भोजन योजना मद का अर्जित ब्याज की राशि वापस करने का निर्देश दिया गया.
गुरु गोष्ठी में यह भी जानकारी दी गयी कि सीआरसीसी व बीआरपी बनने के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी तक ऑनलाइन करने को कहा गया. इस अवसर पर डीडीओ रामेश्वर सिंह, एमडीएम बीआरपी विपिन बिहारी, संकुल समन्वयक राजीव रंजन उर्फ महेश जी, अमर गुप्ता, अवधेश ओझा, अरविंद कुमार, श्यामनंदन प्रसाद, अशोक प्रधान, रूबी कुमारी, सीता देवी, प्रधानाध्यापक कुमार संतोष, रवींद्र कुमार, विनोद पांडेय, धर्मदेव सिंह, अभय पांडेय समेत कई शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version