बालू उत्खनन करते चालक व खलासी गिरफ्तार

पुलिस ने तीन ट्रकों को किया जब्त कोइलवर : कोइलवर पुलिस ने धनडीहा घाट पर अवैध तरीके से चोरी छिपे स्टॉक से बालू लोड कर रहे तीन ट्रक समेत चालक व मजदूर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को देर रात दो बजे कोइलवर पुलिस धन्डीहा बालू घाट पहुंची. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 4:45 AM

पुलिस ने तीन ट्रकों को किया जब्त

कोइलवर : कोइलवर पुलिस ने धनडीहा घाट पर अवैध तरीके से चोरी छिपे स्टॉक से बालू लोड कर रहे तीन ट्रक समेत चालक व मजदूर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को देर रात दो बजे कोइलवर पुलिस धन्डीहा बालू घाट पहुंची. जहां स्टॉक से बालू लोड कर रहे तीन ट्रक समेत चालक व खलासी दशरथ नोनिया, सुरौधा कॉलोनी, कोइलवर, बीरेंद्र कुमार, अबगिला, नौबतपुर एवं प्रभु कुमार, दौलतपुर, बिहटा को हिरासत में ले लिया.
इस मामले में चालक, खलासी व मजदूर पर सरकार के नियमों को तोड़कर अवैध खनन व उत्प्रेषण का मामला दर्ज किया जायेगा. कोइलवर स्थित टीबी सेंटोरियम घाट से निसरपुरा स्थित सरकार द्वारा चिह्नित बफर स्टॉक में भेजे जानेवाले बालू लदे ट्रकों में भी प्रतिदिन गड़बड़ी की बात खासी चर्चा में रही. इससे प्रतिदिन राजस्व को चूना लगाया जा रहा था.
मालूम हो कि अवैध उत्खनन को लेकर जिलाधिकारी संजीव कुमार गुरुवार को खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ लिए टीबी सेंटोरियम बालू घाट समेत कई संभावित घाटों का निरीक्षण किया था, जिसे लेकर संवेदक को फटकार भी लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version