मुफस्सिल थाने में पदस्थापित है दारोगा
Advertisement
घूस मांगते दारोगा का ऑडियो वायरल, जांच के निर्देश
मुफस्सिल थाने में पदस्थापित है दारोगा सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दिया जांच का आदेश आरा : मुफस्सिल थाने में पदस्थापित एक दारोगा द्वारा आरोपितों को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग का सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एक बार फिर भोजपुर पुलिस शर्मसार […]
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दिया जांच का आदेश
आरा : मुफस्सिल थाने में पदस्थापित एक दारोगा द्वारा आरोपितों को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग का सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एक बार फिर भोजपुर पुलिस शर्मसार हो गयी है. इस मामले को भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए उक्त दारोगा के विरुद्ध जांच का आदेश दिया है. मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद उक्त दारोगा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि मुफस्सिल थाने में पदस्थापित दारोगा द्वारा आरोपितों को छोड़ने के लिए एक महिला से 10 हजार रुपये की मांग की, जिसके बाद महिला द्वारा उस दारोगा के साथ गरीबी का हवाला देते हुए कुछ रुपये कम करने की बात भी ऑडियो क्लिप में रिकॉर्ड है. खुलेआम दारोगा द्वारा महिला से चढ़ावे के रूप में 10 हजार रुपये की मांग की गयी है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चंदा गांव से एक 65 वर्षीय वृद्ध ललन चौधरी को मुफस्सिल थाना पुलिस गिरफ्तार कर थाना लायी थी. 24 घंटे तक उसे हाजत में बंद कर रखा गया. दूसरे दिन मामला भी दर्ज किया गया. उसके बाद केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा द्वारा वृद्ध महिला की बहू के पास फोन कर पैसे की मांग की गयी. महिला ने दारोगा के साथ हुई बातों को रिकाॅर्ड कर लिया और देखते-देखते नजराना मांगने का ऑडियो कई वाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो गया. भोजपुर में यह मामला नया नहीं है. इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. इस मामले को एसपी अवकाश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच करने का आदेश दे दिया है. सत्य पाये जाने पर उक्त दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
थाने से ही बेल देने का महिला को दिला रहे थे भरोसा
केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा ने वृद्ध की बहू से थाने से बेल देने की बात का भरोसा दिला रहे थे. ऑडियो क्लिप में स्पष्ट रूप से महिला से बातचीत करते हुए दारोगा ने कहा कि केस हो जाने के बाद कोर्ट में भी पैसा लगता है. थाने से ही बेल दे दूंगा.
10 हजार से शुरू हुआ सौदा, पांच हजार पर बनी बात
दारोगा ने वृद्ध की बहू से पहले 10 हजार रुपये की मांग की. बाद में महिला द्वारा आरजू व मिन्नतें करने के बाद मामला पांच हजार पर तय हुआ. बार- बार महिला गरीब होने का हवाला देती रही लेकिन दारोगा के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.
सरपंच को भी कहते रहे बुरा-भला
ऑडियो क्लिप में महिला से बातचीत के दौरान दारोगा ने संबंधित गांव के सरपंच को भी बुरा-भला कहा. क्लिप में दारोगा ने सरपंच को दलाल तक कह डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement