ट्रैक से महिला का सिर कटा शव बरामद

मृतका के परिजनों ने लगाया ससुरालवालों पर हत्या का आरोप पुलिस कर रही है मामले की जांच आरा : दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप पुलिस ने एक महिला का सिर कटा शव बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 5:24 AM

मृतका के परिजनों ने लगाया ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

पुलिस कर रही है मामले की जांच
आरा : दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप पुलिस ने एक महिला का सिर कटा शव बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि मृतका के मायकेवालों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. मृतका मुस्कान आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव निवासी सूरत सिंह की पत्नी है, जो वर्तमान में विष्णुनगर मुहल्ले में रहती थी. मृतका का मायके बक्सर जिले के वीरपुर गांव में है. मृतका के भाई का आरोप है कि ससुरालवालों शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया करते थे. मेरी बहन की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है.
हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सुबह रेलवे ट्रैक पर महिला का सिर कटा शव देखकर स्थानीय लोगों ने जीआरपी थाने को फोन किया. जीआरपी थाने ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बाद में कुछ लोगों द्वारा रेल एसपी को फोन करने के बाद पुलिस हरकत में आयी और घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर ली. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही पूरे मामला से पर्दा उठ पायेगा. हालांकि अब तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version