20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100% बिजली से ट्रेन चलाने वाला पहला देश होगा भारत : रेल मंत्री

आरा स्टेशन पर 26.62 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास आरा : विश्व में 100% बिजली से ट्रेन चलाने वाला भारत पहला देश होगा. इससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है. सभी रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा लगाने की योजना पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. उक्त बातें रेल मंत्री […]

आरा स्टेशन पर 26.62 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

आरा : विश्व में 100% बिजली से ट्रेन चलाने वाला भारत पहला देश होगा. इससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है. सभी रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा लगाने की योजना पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. उक्त बातें रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरा रेलवे स्टेशन पर 26.62 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहीं. वे मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरा रेलवे स्टेशन से जुड़े
आरा रेलवे स्टेशन…
हुए थे. उन्होंने कहा कि मधुबनी पेंटिंग के तर्ज पर आरा रेलवे स्टेशन पर वीर कुंवर सिंह की शौर्य गाथा का बखान किया जायेगा. केंद्र व बिहार सरकार मिल कर बिहार की विकास को डबल इंजन के सहारे खींच रही है. आने वाले दिनों में बिहार तेजी से विकास करेगा. आरा-सासाराम रेलखंड पर और हॉल्ट व स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि पूर्वी भारत के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है. इस कड़ी में ही बिहार का विकास किया जा रहा है.
वहीं केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने कहा कि आरा रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न हिस्सों में जानेवाली ट्रेनों को चलाने की योजना है. इसके लिए स्टेशन का विकास किया जा रहा है. स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में भी नया भवन बनाया जा रहा है, जिससे दोनों तरफ से लोगों को टिकट मिलने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें