विवाद में बड़हरा के वार्ड सदस्य को मारी गोली, हालत नाजुक

चिंताजनक हालत में युवक को किया गया पीएमसीएच रेफर बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव की है घटना आरा/बड़हरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में सरस्वती पूजा देखने गये एक वार्ड सदस्यों को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश आराम से भाग निकले. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 4:03 AM

चिंताजनक हालत में युवक को किया गया पीएमसीएच रेफर

बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव की है घटना
आरा/बड़हरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में सरस्वती पूजा देखने गये एक वार्ड सदस्यों को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश आराम से भाग निकले. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से वार्ड सदस्य को इलाज के लिए आरा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वार्ड सदस्य की हालत नाजुक बनी हुई है. गोली लगने से घायल वार्ड सदस्य विवेका पासवान बताया जाता है, जो बड़हरा वार्ड नंबर चार का वार्ड सदस्य है और लाल मोहर पासवान का पुत्र है. गोली वार्ड सदस्य के पेट में लगी है. हालांकि अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वार्ड सदस्य विवेका पासवान गांव में ही सरस्वती पूजा देखने गया हुआ था, तभी घात लगाये बदमाशों ने गोली मार दी. हालांकि इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
दबी जुबान से कई तरह की बातें भी सामने आ रही हैं. कहीं प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है तो कहीं जमीन विवाद में गोली मारे जाने की बात भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
हालांकि इस मामले में बड़हरा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार का कहना है कि वार्ड सदस्य के बयान आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी और घटना का कारण भी स्पष्ट हो पायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पदाधिकारी को पटना भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version