सामान लेकर लौट रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत

ट्रक छोड़कर चालक फरार, पुलिस ने किया ट्रक को जब्त आरा : आरा- छपरा मुख्य मार्ग पर कोइलवर थाना क्षेत्र के टीबी सेंटर के समीप सरस्वती पूजा का सामान लेकर लौट रहे एक छात्र को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 4:04 AM

ट्रक छोड़कर चालक फरार, पुलिस ने किया ट्रक को जब्त

आरा : आरा- छपरा मुख्य मार्ग पर कोइलवर थाना क्षेत्र के टीबी सेंटर के समीप सरस्वती पूजा का सामान लेकर लौट रहे एक छात्र को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए कोइलवर पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. मृत छात्र सूरज साह है, जो कोइलवर थाना क्षेत्र के नया हरिपुर गांव निवासी दीप नारायण साह का पुत्र है. वह पांचवीं क्लास का छात्र है.
बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम स्कूल में सरस्वती पूजा की तैयारियां चल रही थीं. इसी क्रम में वह पूजा का सामान लेकर लौट रहा था. टीबी सेंटर के समीप अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत छात्र कोइलवर के एक प्राइवेट स्कूल का छात्र था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना पाकर कोइलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है.
तीन भाई व एक बहन में मांझिल था, सूरज : मृत सूरज तीन भाई व एक बहन है. भाइयों में मांझिल था सूरज. भाई की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. वहीं सूरज की मां शीला देवी तथा पिता की हालत गंभीर हो गयी है. बेटे की मौत के बाद मां- बाप सदमे में है. सूरज के चाचा सागर साह ने बताया कि सूरज की मौत के बाद दोनों की हालत गंभीर हो गयी है. पूरा परिवार सदमे में है.
सूरज के पिता बक्सर में होटल में काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version